रायपुर

CG Politics: भाजपा का कांग्रेस पर हमला बोल, कहा- लोगों को दवा चाहिए थी तब भूपेश सरकार शराब बेच रही थी

CG Politics: रायपुर शहर में भाजपा ने फिर से कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा की लोगों को दवा चाहिए थी तब भूपेश सरकार शराब बेच रही थी

रायपुरNov 15, 2024 / 11:31 am

Shradha Jaiswal

CG Politics: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में भाजपा ने फिर से कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, शराब के लिए आबकारी विभाग द्वारा ’मनपसंद’ ऐप लांच किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिप्पणी कोरा प्रलाप है।
CG Politics: उन्होंने कहा, शराब के कारोबार को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले बघेल को कम-से-कम अपना गिरेबां तो झांक लेना था। कांग्रेस के शासनकाल में शराब के दो काउंटर चलते थे, एक वैध और दूसरा अवैध। यह सब करके कांग्रेस की सरकार सरकारी खजाने तक को लूटकर गई। अब भाजपा चाहती है कि सबकुछ वैध हो, पारदर्शी हो, ऑनलाइन हो और किसी भी प्रकार से राजस्व की हानि न हो। इस नेक इरादे से शुरू किए गए ऐप पर बघेल आज प्रलाप कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Politics: भूपेश ने जताई राजनीतिक षडयंत्र की आशंका, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जब कोरोना की भयावह त्रासदी से पूरा प्रदेश जूझ रहा था तब मुख्यमंत्री रहते हुए बघेल शराब की बिक्री चालू कराने के लिए किस स्तर तक जाकर लालायित हो रहे थे! जब एक तरफ कोरोना के चलते लोग मर रहे थे और जब जनता को दुआ और दवा की जरूरत थी, तब तो खुद बघेल भी एप लॉन्च करके घरो-घर शराब पहुँचा रहे थे और जो लोग बघेल के कहने पर यह काम कर रहे थे, आज सब जेल में हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गंगाजल की सौगंध खाकर किए गए पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकरने और 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला करने वाले बघेल आज किस मुँह से एप की लॉन्चिंग तानाकशी कर रहे हैं? कम-से-कम बघेल को तो ऐसी ओछी टिप्पणियाँ करना शोभा नहीं देता।

Hindi News / Raipur / CG Politics: भाजपा का कांग्रेस पर हमला बोल, कहा- लोगों को दवा चाहिए थी तब भूपेश सरकार शराब बेच रही थी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.