CG Politics: किला भेदने कांग्रेस कर रही तैयारी
कांग्रेस उप चुनाव में रायपुर दक्षिण का किला भेदने की तैयारी कर रही है। इस सीट पर ऐसे वर्ग से चिर परिचित चेहरे को टिकट देने का पर विचार कर रही है, ताकि
जीत-हार का अंतर कड़ी टक्कर रहे। (CG Politics) सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के आलाकमान ने ओबीसी वर्ग से किसी साहू को टिकट देने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के बड़े नेता भी इस बार इस सीट से ही किसी दमदार साहू नेता को ही टिकट देने की बात कर रहे हैं। इसलिए साहू समाज के कुछ वरिष्ठ अपने किसी ही व्यक्ति को टिकट दिलाने के लिए कांग्रेस नेताओं से संपर्क साध रहे हैं।
भाजपा में ओबीसी दावेदार ज्यादा सक्रिय
भाजपा में भी ओबीसी वर्ग के टिकट के दावेदार ज्यादा सक्रिय है। पार्टी स्तर पर कराए गए सर्वे में भी
ओबीसी वर्ग के सबसे ज्यादा वोटर पाए गए हैं। इसलिए पार्टी ओबीसी वर्ग के चिर परिचित दमदार व्यक्ति को ही टिकट दिया जा सकता है। (CG Politics) सूत्र बताते हैं कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व स्तर पर दो ओबीसी और सामान्य वर्ग के ही दो प्रमुख व्यक्ति के नाम की चर्चा ज्यादा चल रही है।
चुनाव की घोषणा के बाद घोषित किए जाएंगे प्रत्याशी
CG Politics: चुनाव आयोग द्वारा रायपुर दक्षिण के लिए उप चुनाव की तारीख की घोषणा करने के बाद ही दोनों पार्टी द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। लेकिन, जो लोग टिकट मिलने की सौ फीसदी आस लगाए हैं, वे फील्ड में अपनी तैयारी अंदरुनी स्तर पर कर दी है। सामाजिक, धार्मिक, सोसायटियों के संगठनों से मेल-मुलाकात कर रहे हैं।