CG Politics: भूपेश ने जताई राजनीतिक षडयंत्र की आशंका, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
CG Politics: भूपेश बघेल ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाए। वहीं राजनीतिक षडयंत्र की आशंका भी जताई। इसके अलावा बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा।
CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। पूर्व सीएम भूपेश को आशंका है कि उनके खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र रचा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में पूर्व सीएम बघेल ने कोयला परिवहन और महादेव सट्टा ऐप मामले में उनके खिलाफ रची जा रही साजिश के संबंध में अपनी बात कही है।
CG Politics: निगरानी के आदेश जारी करने का निवेदन किया
उन्होंने पत्र में सुप्रीम कोर्ट से केंद्रीय एजेंसियों और राज्य की एजेंसियों की भूमिका और कामकाज की उच्च-स्तरीय न्यायिक जांच की जाने का अनुरोध किया है। CG Politics इस जांच की निगरानी या तो कोई उच्च न्यायालय करे या फिर आप सर्वोच्च न्यायालय की ओर से इसकी निगरानी के आदेश जारी करने का निवेदन किया है।
पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैंने किसी भी आपराधिक मामले की जांच में कोई बाधा नहीं डाली। एक संवैधानिक पद पर रहते हुए मैंने किसी भी तरह की जांच का विरोध भी नहीं किया। आज भी मैं हर तरह की जांच में सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रस्तुत हूं। यदि अपराध हुआ है तो एजेंसी सबूत जुटाए और दोषी व्यक्तियों को सजा दिलवाए।
लेकिन जो कुछ पिछले चार वर्षों में मेरे साथ घटा है, ईडी ने मुझ पर और मेरे करीबी लोगों पर जिस तरह के गंभीर आरोप लगाने की कोशिश की है, उसमें मुझे एक गंभीर राजनीतिक षडयंत्र की बू आती है। CG Politics जो कुछ घटा और घट रहा है उसका एकमात्र उद्देश्य मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना, मुझे झूठे और दुर्भावनापूर्ण अभियोजन का शिकार बनाना है। इन निराधार और अवैध आरोपों के माध्यम से मेरे राजनीतिक करियर को समाप्त करना है।
मेरी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को नुकसान: बघेल
CG Politics: इन गतिविधियों का उद्देश्य और इरादा, ऐसा प्रतीत होता है कि यह मेरे, मेरे परिवार, मेरे राजनीतिक करियर, मेरे समर्थकों, मेरे भविष्य और मेरी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाने के लिए है। इन एजेंसियों द्वारा इन झूठे, अवैध और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का एक मात्र उद्देश्य भी यही नज़र आता है। CG Politics किसी भी रूप में ये एजेंसियां ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करती दिखती है जिससे उस पर विश्वास किया जा सके।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / CG Politics: भूपेश ने जताई राजनीतिक षडयंत्र की आशंका, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र