CG Politics: 2897 शिक्षकों की नियुक्ति
इन शिक्षकों को सरकार ने भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति दी थी। (chhattisgarh news) अब अदालत के बाद गतिरोध आ रहा है तो सरकार इस मामले का समाधान निकालकर डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए अलग भर्ती निकाले तथा पहले से नियुक्ति पा चुके 2897 शिक्षकों की सेवा आगे सुनिश्चित रखने की व्यवस्था करें। यह भी पढ़ें
CG Politics: भूपेश की ‘चिट्ठी’ पर सियासी द्वंद! भाजपा ने कहा – पद चला गया, लेकिन आदत नही गई
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, इन शिक्षकों की भर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी। इसके बाद भाजपा सरकार बनने के बाद भी तीसरी और चौथी काउंसलिंग 9 फरवरी 2024 तथा 7 मार्च 2024 को हुई थी तब इनकी नियुक्तियां हुई थीं। CG Politics: अधिसंख्यक शिक्षक बस्तर और सरगुजा संभाग के हैं तथा दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ हैं। 2897 में से 70 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं। सरकार के पास शिक्षा विभाग में ही अनेकों ऐसे पद है, जहां समान वेतनमान पर इन 2897 शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है। प्रयोगशाला सहायक, उच्च श्रेणी शिक्षकों के रूप में इनकी नियुक्तियां की जा सकती हैं।