रायपुर

CG Politics: कवर्धा कांड पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, पूछे ये पांच सवाल

CG Politics: लोहारीडीह घटना में जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं, उनकी सूची सरकार जारी करें। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता के जरिए सरकार से पांच सवाल पूछे।

रायपुरOct 06, 2024 / 11:26 am

Laxmi Vishwakarma

CG Politics: लोहारीडीह मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज तथा पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इस मामले में भूपेश ने प्रदेश सरकार से पांच तीखे सवाल किए हैं। उन्होंने कहा, इस घटना में जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं, उसकी सूची जारी होनी चाहिए। पीसीसी अध्यक्ष बैज ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है।

CG Politics: लोगों पर धाराएं किस आधार पर लगाई गई

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शनिवार को पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि कचरू साहू के मामले में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है? अगर यह मामला मध्यप्रदेश से जुड़ा हुआ है तो क्या छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश सरकार से इस संबंध में कोई पहल की है? सवाल यह है कि पुलिस मे बिना विवेचना किए लोगों को किस आधार पर गिरफ्तार किया और गिरफ्तार किए गए लोगों पर धाराएं किस आधार पर लगाई गईं?

पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

दंडाधिकारी जांच में पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत के अलावा बाकी लोगों की बर्बरतापूर्ण पिटाई की भी जांच होगी?सवाल यह है कि प्रशांत साहू की मौत के लिए कितने CG Politics पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है? क्या इसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश का नाम है? अगर मामला दर्ज हुआ है तो क्या वह हत्या का मामला है? अगर नहीं है तो क्यों नहीं है?
यह भी पढ़ें

CG Politics: भूपेश ने जताई राजनीतिक षडयंत्र की आशंका, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

शासन-प्रशासन की भूमिका संदिग्ध: बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कवर्धा छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का गृह ज़िला है। घटना के लिए वे जिम्मेदार है। इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों की भूमिका संदिग्ध रही है।
हम घटना की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग करते है। साथ ही प्रशांत साहू के हत्यारों के खिलाफ एफआईआर होना चाहिण। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने कहा कि बलौदाबाजार और लोहरीडीह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

खुद जांच एजेंसी मत बनें: डिप्टी सीएम शर्मा

CG Politics: उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के लगाए आरोपों पर कहा, पहले आप इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को इन्वेस्टिगेशन करने दीजिए, खुद इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मत बनिए। CG Politics मैं पूछना चाहता हूं कि बिरनपुर में मौत हुई तो उनके गृह मंत्री क्यों नहीं गए?
कवर्धा में जब लोगों को पीटा गया, तब वे क्यों नहीं गए? तब वे तत्कालीन मुख्यमंत्री थे। कवर्धा मामला गांव में एक परिवार के बीच का झगड़ा है, उसे शांत होने दीजिए। इसमें सभी मामलों पर जांच होगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Hindi News / Raipur / CG Politics: कवर्धा कांड पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, पूछे ये पांच सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.