उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा, धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है। राइस मिलर्स लगातार धान उठा रहे हैं। 55 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी हो चुकी है। तेज गति से धान का उठाव हो रहा है। कांग्रेस की आदत रही है, जब अच्छा काम होता है तो उनके पेट में दर्द शुरू हो जाता है।
कांग्रेस के कारण अव्यवस्था पैदा, सत कार्रवाई जारी
वहीं, प्रदेश में नल जल योजना में गड़बड़ी मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम को कांग्रेस ने कैसे किया, ये सब जानते हैं। कांग्रेस के कारण अव्यवस्था पैदा हुई है। जहां गड़बड़ी मिल रही है, वहां कठोर कार्रवाई की जा रही है। साव का कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार: बस्तर में आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम साव ने कहा, किसी भी तरह के कोई मामले को दबाने का विषय नहीं है। इस पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें