scriptCG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 24 DSP का ट्रांसफर, नक्सल प्रभावित इलाकों में हुई पोस्टिंग, देखें List | CG Police Transfer: 24 DSPs transferred in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 24 DSP का ट्रांसफर, नक्सल प्रभावित इलाकों में हुई पोस्टिंग, देखें List

छत्तीसगढ़ सरकार ने 24 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन अधिकारियों को बस्तर जिले में तैबाट किया गया है। बता दें कि सरकार अपनी पॉलिसी को अब नक्सल इलाकों में और बेहतर करने की कोशिश कर रही है।

रायपुरAug 28, 2024 / 12:00 pm

Khyati Parihar

CG Police News: transfer news cg news
CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में प्रोबेशन पीरियड पर काम कर रहे डीएसपी स्तर के 24 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सभी को बीजापुर, कांकेर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर जैसे इलाकों में भेजा गया है। इससे पहले यह सभी अधिकारी महासमुंद, मुंगेली जैसे इलाकों में प्रोबेशन पर काम कर रहे थे।
बता दें कि पुलिस महकमे के 24 उपपुलिस अधीक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पदस्थ किया गया है। प्रोबेशन पीरियड पूरा करने वाले सभी डीएसपी को पहली पोस्टिंग कर दी गई है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के अवर सचिव डीएस ध्रुव द्वारा मंगलवार (CG Police Transfer) को इसका आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Transfer: 166 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला, नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी की सूची, देखें नाम

आदेश के मुताबिक शुभम तिवारी को अंतागढ़ जिला कांकेर, सुमीत गुप्ता को कोंटा जिला सुकमा, ठाकुर गौरव सिंह को दंतेवाड़ा, कुलदीप बंजारे को नारायणपुर, विशाल गर्ग को बीजापुर, दीपक कुमार भगत को नारायणपुर, बृजकिशोर यादव को कुटरू जिला बीजापुर, अमन लखीसरानी को फरसेगढ़ जिला बीजापुर, अकांक्षा पांडेय को दंतेवाड़ा, रविकांत सहारे को सुकमा, सुसंता लकड़ा को बस्तर, मोनिका श्याम को सुकमा।
वहीं अमृता पैकरा को नारायणपुर, नवीना कुमार एक्का को भैरमगढ़ जिला बीजापुर, जितेन्दर कुभकार को दंतेवाड़ा, प्रवीण भारती को बस्तर, अविनाश कंवर को नारायणपुर, संगमराम को जगदलपुर, शरद जायसवाल को बीजापुर, भानूप्रताप चंद्राकर को सुकमा, स्निग्धा सलामे को कोंडागांव, विंकेश्वरी पिंदे को कांकेर और चंद्राहास कटेन्द्र को बीजापुर में पदस्थ किया गया है।

CG Police Transfer: देखिए आदेश…

CG Police Transfer
CG Police Transfer

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. वित्त सेवा के 46 अधिकारियों का ट्रांसफर, इधर MBBS डॉक्टर्स को मिली संविदा नियुक्ति

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है। राज्य सरकार ने वित्त विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। यहां के 46 अधिकारी इधर से उधर हुए हैं। इस संबंध में वित्त विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. छत्तीसगढ़ में 2 IPS अधिकारियों का बदला प्रभार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है…यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 24 DSP का ट्रांसफर, नक्सल प्रभावित इलाकों में हुई पोस्टिंग, देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो