CG Police Transfer 2025: रायपुर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। एक साथ 73 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। प्रदेश में और खासकर राजधानी रायपुर में उठ रहे कानून व्यवस्था के बीच राजधानी रायपुर के नए एसपी लाल उमेद सिंह ने यह कदम उठाया है। जारी सूची में थानों में पदस्थ एसआई, एएसआई, हेड़ कांस्टेबल और कांस्टेबलों भी शामिल है। बता दें कि नए एसएसपी आने के बाद बड़े पैमाने पर तबादला का आदेश जारी किया गया है।
देखें लिस्ट
CG Police Transfer 2025: 17 इंस्पेक्टर और 90 पुलिसकर्मियों का तबादला
छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुए हैं। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार एक साथ 17 इंस्पेक्टर और 90 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। बड़े स्तर पर ट्रांसफर से कानून व्यवस्था में कसावट आएगी।
एसएसपी के आदेश के अनुसार लंबे समय से पुलिस लाइन रिजर्व केंद्र प्रभारी वैभव मिश्रा को ट्रैफिक में भेजा है। अनीश सारथी को रक्षित केंद्र का नया प्रभारी बनाया है। तेलीबांधा थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल को टिकरापारा भेजा है। बता दें कि टिकरापारा इलाके में आए दिन हंगामे की घटनाएं सामने आ रही है, इससे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो रही थी, इस पर लगाम लगाने यह जिम्मेदारी दी गई है।