CG Police: शहर में बिना हेलमेट चलने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी ने अपने ही विभाग के दो जवानों का चालान काट दिया। एक हवलदार और सिपाही वर्दी पहनकर बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे। उन पर डीएसपी गुरजीत सिंह की नजर पड़ी। उन्होंने दोनों पुलिस जवानों का चालान काट दिया। उल्लेखनीय है कि एसएसपी ने सभी पुलिस वालों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने का आदेश जारी किया है।
मतगणना स्थल और उस मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था लगाई गई थी। सुबह करीब 5 बजे से पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया था। इस दौरान एक हवलदार और सिपाही बिना हेलमेट लगाए ड्यूटी पर पहुंचे थे। इस दौरान डीएसपी सिंह भी ट्रैफिक व्यवस्था में लगे थे। इसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोनों का 1-1 हजार रुपए का चालान काटा गया। ट्रैफिक एएसपी ओपी शर्मा ने सभी स्टाफ और नागरिकों से अपील की है कि हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं।
Hindi News / Raipur / CG Police: अब नहीं बक्शे जाएंगे ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले, हर चौराहे पर पुलिस अलर्ट