स्कूली बच्चों की फीस माफ करने NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई (NSUI) प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेज स्कूलों में 3 माह की फीस को माफ करने का अनुरोध किया है।पत्र में लिखा है इस महामारी के चलते लोगों की आर्थिक हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है और इससे लड़ने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से सहायता मिले। इसको देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि विद्यालयों की 3 माह की फीस को माफ कराने का आदेश छत्तीसगढ़ सरकार जारी करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार जिस प्रकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो योजनाएं बना रही है, जो भी होम एग्जाम है उसमें जनरल प्रमोशन दिया गया है। उसको लेकर पूरी छत्तीसगढ़ एनएसयूआई एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
10वीं-12वीं को छोड़ सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisagrh Government) ने कल एक बड़ा निर्णय लेते हुए शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा पहली से 8वीं स्तर तक तथा कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सामान्य कक्षोन्नति (जनरल प्रमोशन) दिए जाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने संचालक लोक शिक्षण को इसकी अनुमति प्रदान कर दी है।
प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य शासन द्वारा 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद करते हुए हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया। इसके बाद 20 मार्च से संपूर्ण छत्तीसगढ़ को लॉकडाउन किया गया। केन्द्र सरकार द्वारा 24 मार्च से संपूर्ण भारत को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है।
इतने लंबे समय तक स्कूल बंद होने के कारण शालाओं में स्थानीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं कक्षा पहली से 8वीं एवं कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की संपन्न नहीं कराई जा सकी। निकट भविष्य में परीक्षा आयोजित कर पाना संभव भी प्रतीत नहीं होता। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा पहली से 8वीं तक तथा कक्षा 9वीं और 11वीं के अध्ययनरत विद्यार्थियों को सामान्य कक्षोन्नति (जनरल प्रमोशन) देने का निर्णय लिया है।
Hindi News / Raipur / स्कूली बच्चों की फीस माफ करने NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र