CG News: सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का अनुरोध
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने महिला को रोका, साथ ही उसे कक्ष से बाहर किया गया। इस घटना की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। (Chhattisgarh News) जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही जिला न्यायाधीश से इस घटना को संज्ञान में लेने का सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। यह भी पढ़ें: Mahadev Satta App: गैर जमानती वारंट को लेकर हाई कोर्ट में बहस, आज भी जारी रहेगी सुनवाई ताकि इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। बताया जाता है कि वकील धनेश विश्वकर्मा अलग-अलग मामलों के वादी-प्रतिवादी अपने प्रकरण को लेकर अधिवक्ता चैंबर में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान इसी दौरान एक महिला शोर मचाते हुए करीब पहुंची और चूना, नींबू निकालकर उस पर फेंकने लगी। विरोध करने पर महिला ने वकील पर डंडा से हमला करने की कोेशिश की।