रायपुर

CG News: रायपुर कोर्ट में महिला ने वकील पर किया हमला, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

CG News: रायपुर कोर्ट में गुरुवार को एक अजीब घटना हुई। एक महिला ने वकीलों के चैंबर में आकर एक वकील पर चूना फेंक दिया और डंडे से हमला करने लगी।

रायपुरDec 20, 2024 / 11:19 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष में घुसकर एक वकील पर चूना और नींबू फेंककर मारा। साथ ही विरोध करने पर डंडे से मारने की कोशिश की। गुरुवार को दोपहर अचानक हुए इस घटना से अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया था। हालांकि हमला करने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

CG News: सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का अनुरोध

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने महिला को रोका, साथ ही उसे कक्ष से बाहर किया गया। इस घटना की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। (Chhattisgarh News) जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही जिला न्यायाधीश से इस घटना को संज्ञान में लेने का सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें: Mahadev Satta App: गैर जमानती वारंट को लेकर हाई कोर्ट में बहस, आज भी जारी रहेगी सुनवाई

ताकि इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। बताया जाता है कि वकील धनेश विश्वकर्मा अलग-अलग मामलों के वादी-प्रतिवादी अपने प्रकरण को लेकर अधिवक्ता चैंबर में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान इसी दौरान एक महिला शोर मचाते हुए करीब पहुंची और चूना, नींबू निकालकर उस पर फेंकने लगी। विरोध करने पर महिला ने वकील पर डंडा से हमला करने की कोेशिश की।

महिला के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का निर्णय

CG News: मौके पर उपस्थित लोगों ने महिला के हाथ से डंडा छीन दूर किया। डंडा छिने जाने से नाराज महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। अधिवक्ताओं का कहना है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। अक्सर वह न्यायालय परिसर के आसपास घूमती रहती है। (Chhattisgarh News) उसकी स्थिति को देखते हुए महिला के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का निर्णय अधिवक्ताओं ने लिया है। उनका कहना है कि इसके पहले भी महिला कई बार लोगों पर चूना व नींबू फेंक चुकी है।

Hindi News / Raipur / CG News: रायपुर कोर्ट में महिला ने वकील पर किया हमला, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.