scriptCG News: नए साल में छत्तीसगढ़ को मिली 200 करोड़ की स्वीकृति, CM बोले- यूनिटी मॉल एक क्रांतिकारी कदम | CG News: Unity Mall project will increase employment in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG News: नए साल में छत्तीसगढ़ को मिली 200 करोड़ की स्वीकृति, CM बोले- यूनिटी मॉल एक क्रांतिकारी कदम

CG News: यूनिटी मॉल के माध्यम से प्रत्येक जिले के विशेष उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की योजना है।

रायपुरJan 02, 2025 / 09:52 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: राज्य सरकार द्वारा राज्य में ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) मॉडल को प्रोत्साहित करने और स्थानीय उत्पादों के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जा रही है। राज्य में यूनिटी मॉल की स्थापना के लिए केंद्र सरकार ने 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है, जिसमें 100 करोड़ रुपए राज्य को कैपेक्स (पूंजीगत व्यय) के तहत अग्रिम रूप से प्रदान किए गए हैं।

CG News: नए रोजगार के अवसर होंगे पैदा

यूनिटी मॉल की स्थापना से स्थानीय हस्तशिल्पियों, बुनकरों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिलेगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मॉल में उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय होने से हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा राज्य के छोटे उद्यमियों, शिल्पकारों एवं बुनकरों को लाभ मिलेगा। यह स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय के लिए वन स्टॉप मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करेगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, यूनिटी मॉल राज्य के गरीबों, युवाओं, अन्नदाताओं और नारी शक्ति के विकास के लिए एक क्रांतिकारी कदम है। यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देगा। साथ ही मेक इन इंडिया और राष्ट्रीय एकता को भी प्रोत्साहित करेगा।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

विशेष उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की योजना

CG News: मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों के विकास के साथ राष्ट्रीय एकीकरण एवं मेक इन इण्डिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपनी प्राथमिकता मानती है। राज्य में स्थापित किए जाने वाले यूनिटी मॉल में अन्य सभी राज्यों के महत्वपूर्ण स्थानीय उत्पादों का भी प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। इससे राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी और विभिन्न राज्यों के बीच आर्थिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ेगा।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, यूनिटी मॉल में स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों के साथ-साथ फूडकोर्ट्स में स्थानीय व्यंजनों को भी विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूनिटी मॉल के माध्यम से प्रत्येक जिले के विशेष उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की योजना है। यूनिटी मॉल की स्थापना का दायित्व रायपुर विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: नए साल में छत्तीसगढ़ को मिली 200 करोड़ की स्वीकृति, CM बोले- यूनिटी मॉल एक क्रांतिकारी कदम

ट्रेंडिंग वीडियो