scriptCG News: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर्स और नर्स के लिए जल्द ही जारी होगा टोल फ्री नंबर, चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने पर मिलेगा कठोर दंड… | CG News: Toll free number will soon be issued for doctors and nurses in Chhattisgarh, strict punishment will be given for misbehaving with doctors…vvvv | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर्स और नर्स के लिए जल्द ही जारी होगा टोल फ्री नंबर, चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने पर मिलेगा कठोर दंड…

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। डॉक्टर की सुरक्षा और सम्मान सबकी प्राथमिकता होनी चहिए। छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों से अभद्रता करने का कोई सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड देंगे।

रायपुरAug 16, 2024 / 02:50 pm

चंदू निर्मलकर

cg news raipurnews chhattisgarhnews
Raipur News: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्‍टर से सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍या के बाद छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बता दे शासन द्वारा रात में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि बंगाल में दिवंगत डॉक्टर को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस घटना में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। हम लोग जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करके टोल फ्री नंबर जारी करेंगे, जिससे रात को काम करने वाले डॉक्टर और नर्स नजदीक पुलिस स्टेशन को तत्काल खबर कर सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते है। डॉक्टर की सुरक्षा और सम्मान सबकी प्राथमिकता होनी चहिए। छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों से अभद्रता करने का कोई सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड देंगे।

आज भी जारी है जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

रायपुर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी रहेगी। वहीं एम्‍स के डॉक्‍टरों ने भी ओपीडी बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।इससे पहले बंगाल में हुई घटना के विरोध में बुधवार को मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल किया। हड़ताल के कारण आंबेडकर अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रही।
जूनियर डाक्टरों ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया। आपातकालीन में डाक्टरों ने इलाज किया। महिला चिकित्सा डाक्टर ने कोलकाता में हुई घटना को नुक्कड़ नाटक के माध्यम दिखाया। आंबेडकर अस्पताल में लगभग 300 जूनियर डॉक्टर हड़ताल में शामिल हुए।

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया समर्थन

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया है। संघ के जिला अध्यक्ष एसएस सोनी ने कहा कि संघ बंगाल में जूनियर डाक्टर के साथ हुई घटना की घोर निंदा करता है। दोषियों को कठोर सजा दी जाए।भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कठोर कानून बनाया जाए।

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर्स और नर्स के लिए जल्द ही जारी होगा टोल फ्री नंबर, चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने पर मिलेगा कठोर दंड…

ट्रेंडिंग वीडियो