CG News: कचना पीएम आवास में महिलाएं कर रहीं असहज महसूस
वहीं लोगों कहना है कि लगातार वे पुलिस वेरिफिकेशन कराने की मांग करते आ रहे हैं, परंतु कोई सुनवाई नहीं है। इस परिसर के परिवारों के अनुसार चार मंजिला इस आवासीय परिसर में कुल 232 फ्लैट्स हैं, जिनमें से अधिक दिक्कत ब्लॉक नंबर 6 के रूम 4 में 9 लड़कों तो किसी में 12 लड़कों को किराए में देने से परिवारों को हो रही है। ऐसे में आसपास के परिवारों की महिलाएं अपने को असहज महसूस करती हैं। क्योंकि, पीएम आवास आवंटित कराने वाले कहीं दूसरी जगह रहते हैं और विकास समिति की बैठक में भी शामिल होने में आनाकानी करते हैं। जब परिवारों के लोग आपत्ति करते हैं और फैमिली वालों को किराए में देने की बात कहते हैं, तो ऐसे लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें
PM Awas Yojana: त्यौहार के सीजन में खुशियां हुई दोगुनी, ग्रामीणों को मिला PM आवास योजना का लाभ, देखें तस्वीरें
इस तरह की लिखित शिकायतें निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित थाने में देकर परिसर की जांच कराने और पीएम आवास लेकर 8, 9, 12 की संख्या में लड़कों को किराए में देने पर रोक लगाने की गुहार लगाया है।किराए पर आवास देने वालों का आवंटन निरस्त हो
पीएम आवासीय योजना कचना समिति के अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने बताया कि परिवार वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। क्योंकि किराएदार माहौल खराब करते हैं। ऐसे में परिवार वाले मिलकर लिखित में निगम प्रशासन और थाने में ज्ञापन सौंपकर किराए पर पीएम आवास चलाने वालों का आवंटन निरस्त करने और किराए पर रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए।पानी और बिजली की भी समस्या
CG News: समिति के अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने यह भी बताया कि पानी स्टोरेज के लिए जो टंकी बनाई है, उसमें काफी लीकेज था, जिसे निगम प्रशासन ने सुधरवाया है। इसके आसपास मुरम मिट्टी डालने का आश्वासन दिया गया था,वह काम आज तक नहीं हुआ। इसी तरह लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। यहां हमेशा स्पार्किंग के कारण आगजनी जैसी घटना होने का खतरे को देखते हुए लोग भयभीत हैं। संजय बागड़े, अधीक्षण अभियंता, पीएम आवास निगम: आवासीय परिसर की समस्या का निराकरण किया जाएगा। पीएम आवास से आवंटित मकानों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन के लिए पत्र भेजेंगे।