रायपुर

CG News: एक और बड़ी खुशखबरी! ST वर्ग के युवाओं को पुलिस भर्ती में मिलेगी विशेष छूट

CG News: राज्य कैबिनेट की बैठक बड़ा फैसला लिया गया। एसटी वर्ग के युवाओं को पुलिस भर्ती में विशेष छूट मिलेगी। 2024 की भर्ती में फायदा मिलेगा।

रायपुरDec 12, 2024 / 08:59 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: छत्तीसगढ़ के एसटी वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार पुलिस भर्ती की परीक्षा में ऊंचाई और सीने के निर्धारित मापदंड में विशेष छूट दे दी। यह छूट केवल एक बार के लिए मिलेगी। इसका फायदा वर्ष 2024 की भर्ती प्रक्रिया में मिलेगा।

CG News: सीएम साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक

यह फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि यह छूट छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर की सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में दी गई है। (Chhattisgarh News) इसके तहत एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को निर्धारित न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाये 78 सेमी एवं फुलाने पर 83 सेमी की छूट देने का फैसला लिया गया।

वाहनों के लाइफ टाइम रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट

राजधानी में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक ऑटो एक्सपो का आयोजन होगा। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि इस दौरान वाहनों के लाइफ टाइम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। प्रदेश के सभी डीलरों को इस सुविधा का लाभ वाहन क्रेताओं को दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Cabinet Minister: साय मंत्रिमंडल पर बड़ा अपडेट, नगर निगम चुनाव के बाद होगा नामों का ऐलान

शुरू होगी छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना

कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना शुरू करने का भी फैसला लिया है। इससे छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए वातावरण तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा खेल संस्कृति को बढ़ावा देने तथा राज्य के खिलाड़ियों के लिए सुदूर ग्रामीण अंचलों से लेकर जिला मुख्यालय में खेल के लिए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में तेजी आएगी।
इसके तहत छत्तीसगढ़ में खेल क्लब को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित पंजीकृत समितियों को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलोें को पुनर्जीवित किया जाएगा। (Chhattisgarh News) इसके साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने पर उनको शत-प्रतिशत यात्रा व्यय तथा खेल उपकरण की सुविधा देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

कस्टम मिलिंग प्रोत्सहान राशि 80 रुपए

CG News: कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि 80 रुपए करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राइस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

Hindi News / Raipur / CG News: एक और बड़ी खुशखबरी! ST वर्ग के युवाओं को पुलिस भर्ती में मिलेगी विशेष छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.