CG News: यह अभियान उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन और महासमुंद वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें गरियाबंद साइबर सेल और वाइल्ड लाइफ जस्टिस कमीशन इंडिया की तकनीकी सहायता ने अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें
CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…
CG News: टाइगर रिजर्व ने 5 तस्करों को पकड़ा
CG News: उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने बकाया कि शनिवार को आरोपियों के घर की तलाशी के दौरान कुछ चौंकाने वाले सबूत बरामद किए। इन वस्तुओं में जंगली सूअर का जबड़ा, साही के पंख, मोर के पंजे, लोहे की तलवार, खून से सनी पॉलीथीन और जाल शामिल थे। इन सामग्रियों को वन्यजीव तस्करी से जुड़ा महत्वपूर्ण सबूत माना जा रहा है। वन विभाग ने इन वस्तुओं को डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है, जिससे तस्करी के इस गिरोह और उसके नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।