रायपुर

CG News: जगद्गुरु शंकराचार्य छत्तीसगढ़ में मनाएंगे दिवाली, रायपुर-बिलासपुर समेत इन जिलों का करेंगे भ्रमण

CG News: दीपावली पर जगद्गुरु शंकराचार्य का छत्तीसगढ़ में छह दिवसीय प्रवास है। रायपुर, बिलासपुर, सिमगा, बेमेतरा, कबीरधाम सहित अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे।

रायपुरOct 25, 2024 / 12:54 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इस वर्ष छत्तीसगढ़ में दीपावली महोत्सव के दौरान छह दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह महाउत्सव 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें स्वामीजी रायपुर, बिलासपुर, सिमगा, बेमेतरा, कबीरधाम सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण करेंगे।

CG News: 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा

इस प्रवास के दौरान वे भक्तों को दर्शन और पूजन का विशेष अवसर प्रदान करेंगे। शंकराचार्य के आगमन के साथ ही दीपावली महोत्सव की प्रमुख गतिविधियां प्रारंभ होंगी। इसमें 29 अक्टूबर को धनतेरस पूजन, 31 अक्टूबर को महाकाली जन्मोत्सव और 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा मुख्य आकर्षण रहेंगे।
इसके अलावा 1 नवंबर को स्वामीजी पत्रकारों को संबोधित करेंगे, जिसमें वे अपने विचारों और शिक्षाओं को साझा करेंगे। मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने जानकारी दी कि उनका आगमन 28 अक्टूबर को रायपुर में होगा, जहां से वे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और चिचिरदा में स्थित ‘कुंज कुटीर’ फार्महाउस में प्रवास करेंगे।

गोवर्धन पूजा और प्रवास समाप्ति

2 नवंबर को सुबह यदुनाथ गोशाला में गौपूजन होगा, जिसके पश्चात स्वामीजी ग्राम चरडोंगरी में गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे। अंत में स्वामी 3 नवंबर को रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम, बोरियाकला में राजराजेश्वरी तिरुपुर सुंदरी माता के दर्शन के साथ अपने प्रवास का समापन करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: स्कूल-सफाई कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, सामूहिक आत्मदाह करने की दी चेतावनी, जानें मामला…

महाकाली जन्मोत्सव और लक्ष्मी पूजन

31 अक्टूबर को स्वामीजी कबीरधाम में महाकाली जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजन करेंगे। इस दौरान लक्ष्मी पूजन और महाकाली मंदिर में रात्रि 12:15 बजे पूजन अर्चन होगा। इसके बाद शंकरा भवन, शांति दीप कॉलोनी में रात्रि प्रवास होगा, जहां पूरी रात महालक्ष्मी पूजन के आयोजन में भक्तगण भाग ले सकेंगे।

भव्य बाइक रैली के साथ होगा स्वागत

CG News: 29 अक्टूबर को बिलासपुर के चिचिरदा में धनतेरस पूजन का आयोजन होगा, जिसमें भक्तगण स्वामीजी के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को स्वामीजी सिमगा, बेमेतरा और सलधा में दर्शन देने के बाद कबीरधाम प्रस्थान करेंगे, जहां सनातनी समाज के लोगों द्वारा भव्य बाइक रैली के साथ उनका स्वागत किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG News: जगद्गुरु शंकराचार्य छत्तीसगढ़ में मनाएंगे दिवाली, रायपुर-बिलासपुर समेत इन जिलों का करेंगे भ्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.