रायपुर

CG News: एसडीएम ने जूस पिलाकर खत्म करवाया आमरण अनशन, मकान के बदले रुपए देने पर बनी बात…

CG News: एसडीएम ने जूस पिलाकर खत्म करवाया आमरण अनशन, मकान के बदले रुपए देने पर बनी बात…

रायपुरOct 05, 2024 / 11:14 am

Laxmi Vishwakarma

गांधी जयंती के दिन एसडीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर आमरण पर बैठे 68 वर्षीय कमला सिंह ठाकुर और उसके बेटे योगेश सिंह प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हुए समझौते को अपनी स्वीकृति देते हुए अनशन समाप्त कर दिया है। दोनों मां-बेटे ने मकान बंटवारा के बदले रुपए देने की बात पर सहमत हो गए और 52 घंटे से जारी अनशन को समाप्त कर दिया।

एसडीएम ने जूस पिलाकर खत्म करवाया अनशन

शुक्रवार को एसडीएम विशाल महारामा और अधिवक्ताओं ने जूस पिलाकर दोनों का अनशन खत्म करवाया।
इस संबंध में दोनों पक्षों के मध्य बैठक करके आपसी समझौता के आधार पर निर्णय होगा, जिसे दोनों पक्ष मानेंगे। CG News बताना होगा कि 68 वर्षीय कमला सिंह ठाकुर और उनके बेटे योगेश सिंह ठाकुर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सुबह 10 बजे से एसडीएम कार्यालय के मुख्य गेट के सामने आमरण अनशन पर बैठे हुए थे।
यह भी पढ़ें

CG News: मंत्री और भाजपा नेताओं ने आदिवासी कॉलोनी में चलाया स्वच्छता अभियान, देखें Photo..

एसडीएम ने समझाने में प्राप्त की सफलता

फिंगेश्वर के नायाब तहसीलदार, तहसीलदार और राजिम थाना प्रभारी उस अनशन समाप्त करने समझते रहे लेकिन मां बेटे दोनों जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम डटे रहेंगे, इस बात को लेकर पिछले 57 घंटे से एक जगह बैठे रहे। बिना कुछ खाए पिए। यहां तक कि इन्होंने ब्रश मंजन भी नहीं किया था। CG News मुक्त गेट पर अंधेरा था, लेकिन यह दोनों डटे रहे। आज एसडीएम ने समझाने में सफलता प्राप्त कर ली। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश यादव, नोटरी नेमीचंद साहू इत्यादि उपस्थित थे।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

आजादी के नायक को भारत सरकार से मिली जमीन दबंगों ने छीनी, परिवार खा रहा दर-दर की ठोकरें

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की यादें शिलालेख तक सीमित, पीडि़त परिवार 39 साल से जमीन का मालिकाना हक पाने संघर्ष कर रहा, नहीं हो रही कहीं भी सुनवाई| यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / CG News: एसडीएम ने जूस पिलाकर खत्म करवाया आमरण अनशन, मकान के बदले रुपए देने पर बनी बात…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.