रायपुर

CG News: डिप्टी CM साव की समीक्षा बैठक, बस्तर में दिसंबर तक पूरा होगा जल जीवन मिशन कार्य

CG News: रायपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण करने को कहा।

रायपुरNov 21, 2024 / 03:44 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बस्तर संभाग के नारायणपुर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित बीजापुर जिले में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
यह भी पढ़ें

CG News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में दिलाई गई शपथ, CM साय ने मंच से किया हितग्राहियों को सामग्री का वितरण

CG News: जल जीवन मिशन के कार्यों को दिसंबर तक पूरा करें

CG News: उन्होंने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के कार्यों को दिसंबर तक पूर्ण करने को कहा। साव ने बैठक में अंदरूनी इलाकों में सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्माण कार्यों में अनावश्यक लेट-लतीफी करने वाले और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने वाले ठेकेदारों के कार्यों को निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने को कहा। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहमद कैसर अब्दुलहक भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

डिप्टी CM साव की सामिक्षा बैठक

उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री साव ने बैठक में बीजापुर के आवापल्ली, बासागुड़ा, जगरगुंडा मार्ग की प्रगति की जानकारी ली और इसका निर्माण कार्य आगामी दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 किलोमीटर लंबाई के नेलसनार-गंगालूर मार्ग के शेष बचे 11 किलोमीटर का निर्माण कार्य भी जल्दी पूरा करने को कहा।
साव ने बीजापुर से भोपालपटनम मार्ग में मोदकपाल के पास सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के मुय नगर पालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत तीन चरणों के सर्वे कार्य को जल्द पूरा करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG News: डिप्टी CM साव की समीक्षा बैठक, बस्तर में दिसंबर तक पूरा होगा जल जीवन मिशन कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.