यह भी पढ़ें
CG News: चरण दास महंत, केदार कश्यप समेत कई दिग्गजों ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
CG News: हमने जो संकल्प सदस्यता का लिया है उसे पूर्ण करने कोई कसर हम नहीं छोड़ रहे हैं। मंडल से लेकर बूथ और जिला स्तर तक सदस्यता अभियान को जिस तरह से सफलता मिल रही है हम अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हैं। 2014 में हमने 22 लाख सदस्य बनाए थे। 2019 में 9 लाख उस समय कोविड भी हमारे सामने चुनौती थी और अब 2024 में 32 लाख से अधिक सदस्य अब तक बन चुके हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि प्रदेश में सदस्यता की पूरी टोली जिस तरह से जुटी है उसके साथ ही जिलावार संगठन के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। हम लगातार केन्द्रीय संगठन द्वारा तय लक्ष्यों को पूरा करने में सफल हो रहे हैं। प्रदेश सदस्यता संयोजक अनुराग सिंहदेव ने कहा कि हर मोर्चा-प्रकोष्ठ सहित सभी के जो लक्ष्य तय किये गये हैं उस दिशा में हमें आशातीत सफलताएं मिल रही है। बैठक में महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, रामजी भारती सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।