CG News: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा राजधानी रायपुर स्थित एम्स, डी के एस और मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचे।
2/7
CG News: इस दौरान मंत्री वर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ-साथ मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली।
3/7
CG News: वर्मा ने अस्पताल की व्यवस्था और इलाज के संबंध में मरीजों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान अस्पताल के उपस्थित चिकित्सकों को समय पर मरीजों को बेहतर इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
4/7
CG News: इस दौरान मंत्री वर्मा ने बलौदाबाजार जिले के ग्राम रवान के रहने वाले पुकार यादव, ग्राम देवरी की निर्मला वर्मा, सुमन दास साहू से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
5/7
CG News: सिर में चोट के इलाज के लिए डी के एस के वार्ड- सी 6 में भर्ती 20 वर्ष के पुकार सिंह ने बेहतर इलाज के कारण स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की जानकारी दी।
6/7
CG News: इसी तरह नस में ब्लाकेज के इलाज के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल के वार्ड-19 में भर्ती 55 वर्षीय सुमन दास साहू ने स्वास्थ्य में सुधार की बात कही। इसी तरह बलौदाबाजार के ग्राम देवरी की 54 वर्षीय निर्मला वर्मा निमोनिया के इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है।
7/7
CG News: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से चर्चा कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: AIIMS, डीकेएस और मेकाहारा अस्पताल पहुंचे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा… मरीजों से बात कर चिकित्सकों को दिए ये निर्देश