CG News: 2 घंटे पहले पहुंचे माना एयरपोर्ट
राष्ट्रपति 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे विशेष विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इसके बाद अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 26 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे दिल्ली वापस जाएंगी। इस दौरान
माना एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले हवाई यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए फ्लाइट के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले माना एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर गुरुवार को राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा, अधिकारियों-कर्मचारियों को जो दायित्व सौंपे गए है, उनका पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करें।
दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजभवन में ठहरेंगी राष्ट्रपति
CG News: बता दें कि राष्ट्रपति 25 और 26 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय
छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजभवन में ठहरेंगी। इस दौरान राजभवन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में राज्यपाल को अवगत कराया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय, संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।