रायपुर

दो बार ASP रह चुके अब SP बनकर लौटे, राजधानी के नए पुलिस कप्तान ने कहा- क्राइम कंट्रोल प्राथमिकता

CG News: सीएम सुरक्षा पुलिस अधीक्षक आईपीएस लाल उम्मेद सिंह अब रायपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं संतोष सिंह को एसएसपी रायपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में AIG बनाया गया है।

रायपुरDec 12, 2024 / 12:29 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: राजधानी में दो बार एडिशनल एसपी रह चुके लाल उम्मेद सिंह तीसरी बार एसएसपी बनकर आ रहे हैं। पहली बार वे जनवरी 2007 से मार्च 2009 तक रहे। इसके बाद अप्रैल 2010 से सितंबर 2013 तक एएसपी रायपुर के तौर पर पदस्थ रहे। उस समय रायपुर का ग्रामीण का इलाका काफी बड़ा था।
रायपुर कप्तान बनने पर उन्होंने औपचारिक चर्चा में कहा कि क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। समय के साथ अपराध के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। इसके हिसाब से पुलिसिंग होगी।

CG News: गुंडागर्दी-नशा पर होगी सख्ती

उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुंडागर्दी करने वाले आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Chhattisgarh News) नशा और चाकूबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साइबर क्राइम को भी बड़ी चुनौती माना है। साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक होने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

CG IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 20 IAS अफसरों का तबादला, इन तीन जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

बाहरी गैंग रहते थे सक्रिय

शहर का बड़ा हिस्सा ग्रामीण था। उस समय बाहरी गिरोह ज्यादा सक्रिय रहते थे, जो लूट-डकैती को अंजाम देते थे। हालांकि आज भी कई गिरोह हैं, जो समय-समय पर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस के लिए पहले यह काफी चुनौतीपूर्ण होता था।

छत्तीसगढ़ में 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर

CG News: बता दें कि राज्य शासन ने देर रात छत्तीसगढ़ में चार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के एक अफसर का भी ट्रांसफर किया गया है। (Chhattisgarh News) सीएम सुरक्षा पुलिस अधीक्षक आईपीएस लाल उम्मेद सिंह अब रायपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं संतोष सिंह को एसएसपी रायपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में AIG बनाया गया है।

Hindi News / Raipur / दो बार ASP रह चुके अब SP बनकर लौटे, राजधानी के नए पुलिस कप्तान ने कहा- क्राइम कंट्रोल प्राथमिकता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.