रायपुर कप्तान बनने पर उन्होंने औपचारिक चर्चा में कहा कि क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। समय के साथ अपराध के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। इसके हिसाब से पुलिसिंग होगी।
CG News: गुंडागर्दी-नशा पर होगी सख्ती
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुंडागर्दी करने वाले आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Chhattisgarh News) नशा और चाकूबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साइबर क्राइम को भी बड़ी चुनौती माना है। साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक होने की अपील की है।
बाहरी गैंग रहते थे सक्रिय
शहर का बड़ा हिस्सा ग्रामीण था। उस समय बाहरी गिरोह ज्यादा सक्रिय रहते थे, जो लूट-डकैती को अंजाम देते थे। हालांकि आज भी कई गिरोह हैं, जो समय-समय पर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस के लिए पहले यह काफी चुनौतीपूर्ण होता था।
छत्तीसगढ़ में 4 IPS अफसरों का ट्रांसफर
CG News: बता दें कि राज्य शासन ने देर रात छत्तीसगढ़ में चार आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के एक अफसर का भी ट्रांसफर किया गया है। (Chhattisgarh News) सीएम सुरक्षा पुलिस अधीक्षक आईपीएस लाल उम्मेद सिंह अब रायपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं संतोष सिंह को एसएसपी रायपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में AIG बनाया गया है।