scriptCG News: पॉवर कंपनीज को मिले 375 कनिष्ठ यंत्री, CM साय ने सौंपा पत्र… अब कर्मचारियों की कमी होगी दूर | CG News: Power companies got 375 junior engineers, letter handed over to | Patrika News
रायपुर

CG News: पॉवर कंपनीज को मिले 375 कनिष्ठ यंत्री, CM साय ने सौंपा पत्र… अब कर्मचारियों की कमी होगी दूर

CG News: रायपुर शहर में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

रायपुरOct 24, 2024 / 11:27 am

Shradha Jaiswal

bijli
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी कंपनियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी होगी दूर

CG News: बता दें कि 375 कनिष्ठ अभियंताओं की नियुक्ति से कंपनियों में अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी दूर होगी। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की जनजागरण सामग्रियों का विमोचन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कहा कि शासकीय भवनों में एवं सार्वजनिक स्थलों में हम अधिकाधिक रूप से सौर ऊर्जा को अपनाएंगे।
CG News: प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कृषि पंपों के माध्यम से सिंचाई सुविधा किसानों को उपलब्ध करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया है। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, रोहित साह, खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के अध्यक्ष डॉ रोहित यादव और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी उपस्थित रहे।
electric power

कर्मचारियों की कमी होगी दूर

इस अवसर पर पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने कहा कि पॉवर कंपनी नई ऊर्जा के साथ काम कर रही है। ऐसे में नई नियुक्ति से उपभोक्ता सेवा के कार्य को और बेहतर किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि 129, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 229 और पावर जेनरेशन कंपनी के 17 कनिष्ठ यात्रियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG News: पॉवर कंपनीज को मिले 375 कनिष्ठ यंत्री, CM साय ने सौंपा पत्र… अब कर्मचारियों की कमी होगी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो