रायपुर

CG News: 5.50 लाख का लोन लेकर 6 लाख जमा कराए, फिर भी मुर्गी फार्म सील, कलेक्टर ने बिठाई जांच…

CG News: आवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ होने से नियमित रूप से 10 हजार रूपए प्रतिमाह जमा करते हुए फरवरी 2024 तक 6 लाख रूपए जमा कराया गया है।

रायपुरSep 05, 2024 / 06:07 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर दीपक सोनी ने आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में आज अलग अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथा शीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समयसीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया। (CG News) इस दौरान अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुद्रा लोन

CG News: साप्ताहिक जनदर्शन में लवन नगर निवासी खगेंद्र जायसवाल ने मुद्रा लोन के तहत वर्ष 2020 में मुर्गी पालन हेतु 5 लाख 50 हजार का ऋण लिया गया था जिसका भुगतान किश्त के रूप में प्रतिमाह 10 हजार के हिसाब से 5 साल तक जमा करना होता था। आवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ होने से नियमित रूप से 10 हजार रूपए प्रतिमाह जमा करते हुए फरवरी 2024 तक 6 लाख रूपए जमा कराया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: सड़क की बदतर हालत से राहगीर परेशान, एसडीएम ने PWD के अधिकारियों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब…

CG News: उसके बावजूद एसबीआई बैंक प्रबंधक शाखा लवन के द्वारा मुर्गी फार्म को सील कर दिया गया, जिससे आवेदन को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कलेक्टर ने गंभीरता को देखते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र एवं लीड बैंक अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच कर 3 दिन के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आवेदन का निराकरण का निर्देश है।

अवैध कब्जा करने शिकायत प्राप्त

इसी तरह ग्राम धाराशिव के निवासी चेतन ध्रुव द्वारा रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम बलौदाबाजार को रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। (CG News) इसी तरह बलौदा बाजार नगर के वार्ड 9 के समस्त मोहल्लावासी द्वारा पुराना बस स्टैंड के पुनीत होटल के पहले सार्वजनिक कुआं एवं पूर्व में आम रास्ता गली से होते हुए शीतल सिंधी के घर के पास रोड में निकलने वाले गली व आम रास्ता पर अवैध कब्जा करने शिकायत प्राप्त हुई है।
इस पर कलेक्टर एसडीएम को जांच कर प्रतिवेदन देने कहा गया है। इसी तरह पलारी विकासखंड के ग्राम देवसुंद्रा ग्रामीणों ने घुमंतू मवेशियों को रखने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा गया जिस पर कलेक्टर ने सीईओ एवं तहसीलदार को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है।

Hindi News / Raipur / CG News: 5.50 लाख का लोन लेकर 6 लाख जमा कराए, फिर भी मुर्गी फार्म सील, कलेक्टर ने बिठाई जांच…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.