scriptPm Awas Yojna: छत्तीसगढ़ में गरीबों को मिलेगा पक्का मकान, 8 लाख 46 हजार आवासों की मिली स्वीकृति, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया अभार… | CG News: Poor people will get permanent houses in Chhattisgarh, 8 lakh 46 thousand houses approved, Chief Minister expressed gratitude to the Prime Minister… | Patrika News
रायपुर

Pm Awas Yojna: छत्तीसगढ़ में गरीबों को मिलेगा पक्का मकान, 8 लाख 46 हजार आवासों की मिली स्वीकृति, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया अभार…

Raipur News: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

रायपुरSep 04, 2024 / 10:04 am

Love Sonkar

PM Awas Yojana
Raipur News: छत्तीसगढ़ राज्य को आज भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति मिली है। इसमें एसईसीसी 2011 की सूची के अनुसार 6,99,331 आवास और आवास प्लस सूची के अनुसार 1,47,600 आवास शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मोर मकान मोर आवास के तहत पंजीयन कराने वालों के डूबे 35-35 हजार रुपए, निगम को 52 लाख का नुकसान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी संख्या में आवास की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस योजना के तहत लाखों परिवारों को अपने घर का सपना साकार होगा, जिससे उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ को प्राप्त यह आवास की स्वीकृति हमारे राज्य के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Hindi News / Raipur / Pm Awas Yojna: छत्तीसगढ़ में गरीबों को मिलेगा पक्का मकान, 8 लाख 46 हजार आवासों की मिली स्वीकृति, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया अभार…

ट्रेंडिंग वीडियो