scriptCG News: खतरनाक अवैध होर्डिंग्स-पोस्टरों से लोग परेशान, दुर्घटनाओं का भी बढ़ रहा खतरा… हो रही कार्रवाई की मांग | CG News: People are troubled by dangerous illegal hoardings and posters, the risk | Patrika News
रायपुर

CG News: खतरनाक अवैध होर्डिंग्स-पोस्टरों से लोग परेशान, दुर्घटनाओं का भी बढ़ रहा खतरा… हो रही कार्रवाई की मांग

CG News: रायपुर शहर में नववर्ष के मौके पर खुशियों के जश्न को मनाने के लिए विभिन्न हिस्सों में बधाई संदेशों के साथ बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।

रायपुरJan 02, 2025 / 12:22 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में नववर्ष के मौके पर खुशियों के जश्न को मनाने के लिए विभिन्न हिस्सों में बधाई संदेशों के साथ बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि, इन होर्डिंग्स का उत्सव के माहौल को बेहतर बनाने का उद्देश्य था, लेकिन अब ये वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं।
लाखेनगर, पुरानी बस्ती और जीई रोड जैसे प्रमुख इलाकों में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स न केवल शहर की खूबसूरती को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रहे हैं। इसका प्रमुख कारण कार्रवाई नहीं होना है। कार्रवाई नहीं होने के कारण बेखौफ होकर शहर में अवैध बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG BJP Poster War: कांग्रेस के इस टोटके पर छिड़ी जंग, बीजेपी ने कार्टून पोस्ट कर उड़ाया मजाक, लिखा – देश को लगा है कांग्रेस दोष!

CG News: शहर की खूबसूरती हो रही प्रभावित

बेखौफ होकर लगा रहे पोस्टर: राजधानी रायपुर के प्रमुख इलाकों में नववर्ष के अवसर पर विभिन्न संगठन, राजनीतिक दल और निजी लोग बधाई संदेशों के साथ बैनर और पोस्टर लगा रहे हैं। लाखेनगर, पुरानी बस्ती और जीई रोड जैसे मुय स्थानों पर इन बैनरों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है।
हालांकि, ये बैनर और पोस्टर अक्सर अवैध रूप से सड़कों के खंभों, बिजली के खंभों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाते हैं। इन बैनरों के उद्देश्य तो खुशी फैलाना था, लेकिन इनकी स्थिति और स्थान वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं।

वाहन चालकों को परेशानी

नगर निगम के अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल ने कहा की हमने अवैध बैनरों के खिलाफ अभियान चलाने की योजना बनाई है। शहर में सभी सार्वजनिक स्थानों पर बैनरों के नियमन के लिए सत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। हमारी प्राथमिकता है कि सड़क सुरक्षा और शहर की स्वच्छता बनी रहे और अवैध रूप से लगे बैनरों को जल्द से जल्द हटाए जाएंगे।
स्थानीय निवासी और वाहन चालक अब इन अवैध बैनरों से परेशान हो चुके हैं और प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन बैनरों को तुरंत हटाना चाहिए क्योंकि ये सड़क सुरक्षा को खतरे में डालते हैं और शहर की छवि को भी नुकसान पहुंचाते हैं। कई निवासियों ने नगर निगम और संबंधित विभागों से अवैध बैनरों के खिलाफ सत कदम उठाने की अपील की है।

शहर की छवि पर प्रतिकूल असर

रायपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर अवैध बैनर और पोस्टर पानी फेर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन बैनरों के कारण शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है। खासकर नववर्ष या अन्य त्योहारों के दौरान इनकी संया बढ़ जाती है। इसके कारण शहर की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
इन अवैध होर्डिंग्सं से सड़क पर रुकावटें पैदा हो रही हैं। कई बार ये बैनर सड़क के बीचोंबीच लगे होते हैं, जो वाहन चालकों के लिए दृश्य में रुकावट डालते हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। खासकर रात के समय, जब बैनरों का रंग और आकार स्पष्ट नहीं दिखते। इन बैनरों के कारण वाहन चालकों को अक्सर ब्रेक लगानी पड़ती है, जिससे यातायात में रुकावट आती है और समय की बर्बादी होती है। खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

Hindi News / Raipur / CG News: खतरनाक अवैध होर्डिंग्स-पोस्टरों से लोग परेशान, दुर्घटनाओं का भी बढ़ रहा खतरा… हो रही कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो