रायपुर

CG News: जुआ-सट्टे और अवैध शराब बिक्री का विरोध, पंचायत ने उठाया ये बड़ा कदम…

CG News: अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही होने के बाद भी इसमें लिप्त तत्वों के हौसले नहीं टूट रहे, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।

रायपुरOct 22, 2024 / 04:30 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: बड़गांव में शराब की अवैध बिक्री व हो रहे जुआ के खिलाफ बढ़ते आक्रोश व आसपास के गांवों में हो रहे किरकिरी को देखते हुये पंचायत ने इसके खिलाफ कार्यवाही का मन बना लिया है। इस पर रोक को ले ग्रामीण व्यवस्था के तहत मुनादी कराने के साथ-साथ पुलिसिया ‌कार्यवाही के लिए मंदिर हसौद थाना प्रभारी सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

CG News: ग्रामहित में लिया गया ये निर्णय

आरंग जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे बड़गांव निवासी मुरारी यादव व वर्तमान में इस पंचायत के सरपंच यादव की पत्नी रामबाई यादव व सरपंच प्रतिनिधि गजानंद यादव ने क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा से चर्चा पश्चात ग्रामहित में यह निर्णय लिया है। ज्ञातव्य हो कि समय-समय पर बड़गांव में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही होने के बाद भी इसमें लिप्त तत्वों के हौसले टूटे नहीं है।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta App: अब CBI के हवाले महादेव सट्टा ऐप की जांच, डिप्टी CM का बड़ा ऐलान…

खराब हो रहा गांव का ‌माहौल

CG News: ग्रामवासियों के अनुसार पुलिसिया रिकार्डधारी कोचियों के साथ-साथ कतिपय और विध्नसंतोषी तत्वों ने देखादेखी शराब बेचना शुरू कर दिया है व इनकी संख्या लगभग 7-8 के आसपास है इनमें से कतिपय तो बाजार चौक में व कुछ दोपहिया वाहनों में घूम-घूम कर बेचते हैं। वहीं जुआ भी होने से ग्राम का ‌माहौल खराब बना रहता है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

Satta and liquor scam in CG: सट्टा और शराब घोटाले में संलिप्त शातिरों पर शिकंजा जल्द

प्रदेश में महादेव सट्टा और शराब घोटाले से जुड़े लोगों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। ईडी और ईओडब्ल्यू के अधिका​रियों ने दर्जनभर लोगों की सूची तैयार कर ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / CG News: जुआ-सट्टे और अवैध शराब बिक्री का विरोध, पंचायत ने उठाया ये बड़ा कदम…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.