रायपुर

CG News: अब इन अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे सरकारी कर्मचारी और उनके परिजन, 60 बड़े निजी अस्पतालों को मिली मान्यता

Raipur News: छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय सेवकों और उनके आश्रित परिजनों के इलाज के लिए 60 अस्पतालों को मान्यता दी है। इस आदेश के बाद से चारों तरफ खुशी की लहर है। इसमें कई बड़े अस्पतालों को मान्यता मिली है।

रायपुरAug 30, 2024 / 02:50 pm

Khyati Parihar

CG News: प्रदेश के सरकारी सेवाएं दे रहे अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद समेत दूसरे राज्यों के 60 बड़े निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे। शासन ने ऐसे अस्पतालों की सूची जारी की है। शासन के तहत दिल्ली में सेवा देने वाले सीधे वहां के अधिमान्य अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे। जबकि, प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी के लिए रिफरल लेटर जरूरी होगा।
निजी अस्पतालों में मेदांता, सर गंगाराम, शेल्बी, जशलोक, सीएमसी, कोकिला बेन समेत कई प्रतिष्ठित अस्पताल है, जिन्हें अधिमान्यता दी गई है। पिछले साल महज आधा दर्जन अस्पतालों को इलाज के लिए अधिमान्य करने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने सवाल उठाए थे। दरअसल सीमित अस्पताल होने से उन्हें पसंद के अस्पताल में इलाज कराने का मौका नहीं मिल रहा था। प्रदेश के 100 से ज्यादा अस्पतालों में भी कर्मचारी इलाज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Govt Employees DA Hike: महंगाई भत्ते को लेकर आया बड़ा अपडेट! राखी से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा…

सामान्यत: मरीज दूसरे राज्य इसलिए जाते हैं ताकि उन्हें एडवांस इलाज मिल सके। हालांकि राजधानी के बड़े निजी अस्पतालों में भी ज्यादातर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि, कई मरीज नाम से दूसरे राज्यों के अस्पताल में इलाज कराना पसंद करते हैं। इसके लिए कर्मचारियों को कैश देना होगा। फिर इलाज की राशि का रिअंबर्समेंट किया जाता है। अधिमान्य अस्पतालों में कैशलेस इलाज का प्रावधान नहीं होता।

यहां पढ़े अन्य खबरें

1. CM साय आज देंगे कई सौगातें, DA को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान…

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेशवासियों के लिए खुशियों का पिटारा लेकर आ सकते हैं। ऐसे में सीएम कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान भी कर सकते हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA को लेकर CM कर सकते हैं बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी ऐलान किया जा सकता है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / CG News: अब इन अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे सरकारी कर्मचारी और उनके परिजन, 60 बड़े निजी अस्पतालों को मिली मान्यता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.