गरियाबंद, एसपी, निखिल अशोक कुमार राखेचा: मैनपुर के जंगलों में
नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम को सर्चिंग पर रवाना किया गया था। टीम को रास्ते को स्कैन करते हुए आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान उन्हें बम मिला। इसे डियूज कर लिया गया है। हम लगातार ऐसे ऑपरेशंस चलाएंगे, जब तक जिले से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।
CG News: वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
भाटापारा/नववर्ष पर नव संकल्प के साथ जनता की सेवा में जुटने का संदेश देने डिप्टी सीएम अरूण साव सिमगा ब्लॉक के गांवों और गलियों में घूमते दिखे। दरअसल, ब्लॉक में अगमधाम-खंडवा मल्टी विलेज वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसके तहत सरकार 50 गांवों के 15000 से ज्यादा परिवारों तक पीने का साफ पानी मुहैया कराएगी। इस पर 75 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।
पानी की समस्या इसी साल हो जाएगी दूर
अभी प्रोजक्ट का 40 प्रतिशत काम हो चुका है। प्रोजेक्ट में निर्माण की गुणवत्ता और काम देखने साव सिमगा पहुंचे। उन्होंने दामाखेड़ा के पास तोरा गांव में शिवनाथ नदी के चक्रवाय एनीकट पर बन रहे इंटेकवेल और किरवई गांव में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना किया। निर्माण में तेजी लाने के साथ उन्होंने काम की गुणवत्ता पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्रियों की क्वालिटी जांच के निर्देश भी अफसरों को दिए हैं। डिप्टी सीएम साव के मुताबिक, 50 गांवों की पानी की समस्या इसी साल दूर हो जाएगी। इस दौरान पीएचई के सचिव मोहमद कैसर अब्दुलहक, जल जीवन मिशन के संचालक सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा मौजूद रहे।
राजीव लोचन ने दिव्य रूप में दिए दर्शन
राजिम शहर में नए साल का स्वागत धार्मिक माहौल के बीच किया गया। इस मौके पर भगवान राजीव लोचन का जहां दिव्य श्रृंगार किया गया था। दर्शन के लिए यहां सुबह से ही श्रद्धालु की काफी भीड़ रही। शहर के दूसरे धार्मिक स्थल भी भीड़ से गुलजार रहे। खासतौर पर स्कूली-कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स बड़ी संया में पहुंचे थे। बता दें कि राजिम में भगवान राजीवलोचन चतुर्भुज स्वरूप में पिराजमान हैं। यहां कई अन्य देवताओं की भी मूर्तियां हैं। इनमें नृसिंह, वराह, वामन और बद्रीनारायण आदि शामिल हैं।
लक्ष्मण झूला भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना
श्री राजीव लोचन के अलावा नववर्ष पर भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर, आदिशक्ति महामाया मंदिर और पद्म तालाब में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। 610 मीटर लंबा और 3.25 मीटर चौड़ा लक्ष्मण झूला भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। 33.12 करोड़ के इस झूले की लाइटिंग और सुंदरता रात में देखने लायक रही। यह झूला सोंढूर, पैरी और महानदी के संगम स्थल पर स्थित है। इसे ही त्रिवेणी संगम कहा जाता है।
बलौदाबाजार: गूंजी 15 शिशुओं की किलकारी
बलौदाबाजार साल के पहले दिन जिले के कई परिवारों में बच्चों की किलकारी गूंजी। सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया, 1 जनवरी को जिला चिकित्सालय में 10 बच्चों का जन्म हुआ। इनमें 4 सिजेरियन और 6 सामान्य प्रसव से जन्मे। वहीं नगर के चंदा देवी चिकित्सालय में भी दो बच्चों ने जन्म लिया। शासकीय और निजी चिकित्सालयों में लगभग 15-16 बच्चों का जन्म हुआ। सभी बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित हैं। इस दिन बच्चों के जन्म से अस्पतालों और उनके परिवारों में खुशी का माहौल था। साल का पहला दिन नया जीवन और खुशियों की सौगातें लेकर आया, इससे परिवार वालों के साथ हॉस्पिटल स्टाफ में भी खुशी का माहौल रहा।
मेमन ने घर पहुंच बांटा राशन कार्ड
CG News: गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफार मेमन ने नए साल में अपने कार्य की शुरुवात नगर के जरूरतमंद हितग्रहियों को घर पहुंच
राशन कार्ड वितरण कर की। इस दौरान वे स्वयं राशन कार्ड लेकर हितग्राही के घर पहुंचे और उन्हें नव वर्ष की बधाई देते हुए राशन कार्ड प्रदान किया।
मेमन ने कहा कि अब से आपको राज्य सरकार की महती खाद्यान्न योजना का लाभ मिलने लगेगा। मेमन ने कहा कि नया साल सभी के लिए शुभ हो और नहीं उम्मीदें लेकर आए। नए साल के पहले काम की शुरुआत सेवा से की है।