रायपुर

CG News: राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती ने मुख्यमंत्री से कहा- ओलंपिक में मेडल लेकर आना मेरा सपना

CG News: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सोमवार को राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग ने मुलाकात की। मबती नाग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा, देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर लाना उसका सपना है।

रायपुरDec 31, 2024 / 12:44 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सोमवार को राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग ने मुलाकात की। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की बिटिया हेमबती को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से समानित किया गया है। हेमबती नाग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा, देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर लाना उसका सपना है।
यह भी पढ़ें

CG News: कार्य के दौरान करंट की चपेट में आया मजदूर, मौके पर ही चली गई जान

CG News: CM साय ने हेमबती को दी शाबाशी

यह सुन कर मुख्यमंत्री ने हेमबती को शाबाशी दी और इस सपने को पाने के लिए लगातार मेहनत करने की समझाइश दी। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने हेमबती को प्रोत्साहित करते हुए कहा, उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेस और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अनेक पदक जीते और प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन उपस्थित थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG News: राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती ने मुख्यमंत्री से कहा- ओलंपिक में मेडल लेकर आना मेरा सपना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.