रायपुर

CG News: नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा, गूंजा किराएदार से प्राॅपर्टी टैक्स वसूलने का मामला

CG News: लीज वाली दुकानों का किराया और प्राॅपर्टी टैक्स दोनों नगर निगम वसूल रहा है। इससे पुरानी बस्ती के कंकाली हॉस्पिटल और शहीद स्मारक के दुकानदार काफी परेशान हो गए हैं।

रायपुरOct 06, 2024 / 09:10 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: लाखों रुपए में लीज में दुकानें देकर नगर निगम हर महीने किराया लेने के साथ ही प्राॅपर्टी टैक्स भी वसूल रहा है। यह मामला अब गरमा गया है। क्योंकि, इन्हीं तरीकों से निगम प्रशासन राजस्व वसूली का आंकड़ा बढ़ा रहा है। कारोबारी भी इस मामले को लेकर मुखर हो रहे हैं।

CG News: संपत्ति का मालिक निगम

खासतौर पर पुरानी बस्ती के कंकाली हॉस्पिटल और शहीद स्मारक की दुकानों का मुद्दा निगम की सामान्य सभा में गूंजा है। ऐसे मामलों की अब सभापति प्रमोद दुबे ने निगम आयुक्त को परीक्षण कराकर निगम शर्तों का पालन करने कहा है।
नगर निगम शहर में कई जगह जवाहर बाजार, मंगलम भवन समेत कंकालीपारा और शहीद स्मारक दुकानें लीज रेट के आधार पर चला रहा है, जिसमें एग्रीमेंट तो यह किया है कि संपत्ति का मालिक निगम रहेगा, इसलिए यह सवाल उठ रहा है कि जब हर महीना किराया लिया जा रहा है तो फिर कारोबारियों से सालाना प्राॅपर्टी टैक्स कैसे वसूला जा रहा है, जिसका एग्रीमेंट में कोई उल्लेख नहीं है।

पार्षद ने निगम प्रशासन के अधिकारियों को घेरा

यह मामला दस्तावेजों के साथ सामान्य सभा में उठाकर ब्राह्मणपारा वार्ड की पार्षद सरिता आकाश दुबे ने निगम प्रशासन के अधिकारियों को घेरा। CG News उन्होंने यहां तक चेतावनी दे दी है कि यदि इस मामले में कोई व्यापारी कोर्ट गया तो निगम प्रशासन की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि, किसी भी किराएदार से प्राॅपर्टी टैक्स लेने का कोई अधिकार नहीं बनता है। लेकिन, निगम प्रशासन ऐसे ही तरीकों से राजस्व जुटा रहा है। परंतु अब निगम से लीज पर दुकानें लेने वाले कारोबारी विरोध दर्ज करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: कॉलोनी के बाहर ही बिक रहा गांजा-शराब, घरों में घुसकर नशेड़ी मार रहे चाकू…

जवाहर बाजार कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों का भी ऐसा ही विरोध

शहर के सबसे पुराने जवाहर बाजार कॉम्प्लेक्स की दुकानों को भी निगम प्रशासन ने लीज पर दिया है। एक-एक कारोबारी से लाखों रुपए लिया गया। यहां के व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुभाष बजाज का कहना है कि निगम डिमांड नोट कई सालों का भेजकर किराया वसूलना चाहता है, जिसका लगातार विरोध कर रहे हैं। इस मामले को लेकर कई बार निगम प्रशासन के सामने विरोध दर्ज कराया, लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ है।

सभापति ने भी आपत्ति की

CG News: जब लीज की दुकानों से प्राॅपर्टी टैक्स वसूली का मामला सामने आया तो सभापति प्रमोद दुबे ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया है। उनका कहना था कि कंकाली हाॅस्पिटल कॉम्प्लेक्स में कई दुकानें हैं, जिन्हें लीज रेंट पर दी गई है। ऐसे कारोबारियों से प्राॅपर्टी टैक्स निगम द्वारा वसूल करने की शिकायतें हैं।
हद तो यह है कि 2017 से कभी डिमांड नोट नहीं भेजा अब निगम के अधिकारी एक साथ कैसे भेज रहे हैं। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि ऐसे राजस्व अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी। CG News वहीं ऐसे मामलों का निगम की सामान्य सभा में भारसाधक सदस्य के रूप में श्रीकुमार मेनन ने जवाब दिया कि नगरीय प्रशासन विभाग के 2015 के आदेश पर निगम प्रशासन किराया और प्राॅपर्टी टैक्स दोनों वसूल रहा है।

Hindi News / Raipur / CG News: नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा, गूंजा किराएदार से प्राॅपर्टी टैक्स वसूलने का मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.