रायपुर

31 अक्टूबर को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

Raipur News: राज्य शासन के निर्देशानुसार भगवान महावीर स्वामी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे।

रायपुरOct 31, 2024 / 07:05 am

Khyati Parihar

CG News: दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को शहर की सभी मांस-मटन दुकानें बंद रहेंगी। क्योंकि इस दिन सभी जैन मंदिरों में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस है। मटन व्यापारी संघ रायपुर एवं श्री सुधर्म जैन नवयुवक मंडल की आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया। जैन समाज के लोग पहले 1 नवंबर को महावीर निर्वाण दिवस मनाने वाले थे, लेकिन अब दिवाली के दिन मनाएंगे। आपसी सहमति पत्र मिलने पर निगम प्रशासन ने 31 अक्टूबर को राजधानी में मांस-मटन विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंधित घोषित किया है।
इस दौरान यदि नगर निगम क्षेत्र में मांस-मटन की दुकान खुली मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। निगम प्रशासन ने सभी जोन कमिश्नरों को निगरानी कराने निर्देशित किया है। 1 नवंबर को ऐसी सभी दुकानें खुलेंगी।
यह भी पढ़ें

CG News: दो दिन तक चिकन-मटन की दुकानें रहेगी बंद, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई…

होगी कड़ी कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित सुनिश्चित करने कहा है। आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाए जाने पर मांस जब्त करने, 5000 रुपए अर्थदण्ड वसूलने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त स्वच्छता निरीक्षकों से कहा है कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें एवं संबंधित क्षेत्रों में पर्यवेक्षण रखें।

Hindi News / Raipur / 31 अक्टूबर को बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.