scriptCG News: तीन साल की बेटी के साथ विवाहिता लापता, डेढ़ माह बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस | CG News: Married woman missing with three year old daughter, police | Patrika News
रायपुर

CG News: तीन साल की बेटी के साथ विवाहिता लापता, डेढ़ माह बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस

CG News: रायपुर में आजाद चौक इलाके के एक कारोबारी की पत्नी अपनी तीन साल की बेटी के साथ लापता है। करीब डेढ़ माह बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है।

रायपुरNov 08, 2024 / 11:45 am

Shradha Jaiswal

cg updates
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आजाद चौक इलाके के एक कारोबारी की पत्नी अपनी तीन साल की बेटी के साथ लापता है। करीब डेढ़ माह बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है। पीड़ित पति ने आजाद चौक थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदा का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। एक युवक पर संदेह जताया गया है। पति को आशंका है कि युवक का परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है। इससे उसने पत्नी और बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: पति को अनहोनी की आशंका

CG News: जानकारी के मुताबिक, कारोबारी की 31 वर्षीया पत्नी अपनी 3 साल की बेटी के साथ 24 सितंबर को घर से निकली थी। इसके कुछ देर बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। शाम तक जब उनके मोबाइल में बात नहीं हुई, तो पति ने आजाद चौक थाने में शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदा का मामला दर्ज किया। शुरुआत में कुछ दिन महिला और बच्ची की तलाश की। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। पुलिस दोनों को अब तक ढूंढ नहीं पाई है।

संदेही का परिवार भागने के फिराक में

पीड़ित कारोबारी ने जिस युवक पर संदेह जताया है, वह भी कई दिनों से गायब है। वह अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल कर रहा है। बताया जाता है कि उसके परिवार वाले अब गुढ़ियारी की अपनी संपत्ति बेचकर रायपुर छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही संदेही युवक ने अपने वाट्सऐप की डीपी भी बदल दी है।

Hindi News / Raipur / CG News: तीन साल की बेटी के साथ विवाहिता लापता, डेढ़ माह बाद भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो