रायपुर

CG News: ई-रिक्शा की किस्त के लिए रिकवरी एजेंट ने बनाया दबाव, युवक ने उठाया खौफनाक कदम

CG News: एक फाइनेंस कंपनी के दबाव के चलते युवक मानसिक तनाव में आकर खौफनाक कदम उठा लिया। इस मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

रायपुरOct 31, 2024 / 11:22 am

Laxmi Vishwakarma

CG Crime

CG News: फाफाडीह निवासी नितेश दुबे ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नितेश ने कुछ समय पहले एक ई-रिक्शा फाइनेंस कराया था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह समय पर किस्त नहीं भर पा रहे थे।

CG News: मानसिक तनाव के चलते उठाया घातक कदम

नितेश के परिजनों ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों द्वारा उन पर काफी दबाव बनाया जा रहा था और बार-बार फोन कर अपशब्द कहे जा रहे थे। इसी मानसिक तनाव से परेशान होकर नितेश ने यह घातक कदम उठाया।
गंज पुलिस के अनुसार, नितेश की पत्नी कोरबा में अलग रहती थीं और दोनों में विवाद होने के कारण नितेश पहले से ही मानसिक रूप से परेशान थे। सोमवार को फाइनेंस कंपनी के एजेंट नितेश से मिलने आए और किस्त के लिए दबाव बनाया।
यह भी पढ़े: CG Crime: शराब दुकान के मैनेजर को मारने 50 हजार की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार…

रिकवरी एजेंटों के खिलाफ की जाए कार्रवाई

इसके बाद ही नितेश ने रात को फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया, परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। नितेश की मां ने पुलिस को बताया कि वह पहले से ही अलगाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और एजेंटों के दबाव ने उनकी स्थिति और भी गंभीर कर दी।
फाइनेंस कंपनी के खिलाफ हो कार्रवाई: परिजनों ने पुलिस लाइन स्थित शोरूम के पास नितेश के शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि फाइनेंस कंपनी और उनके रिकवरी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की अनदेखी

CG News: सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि कर्ज वसूली के दौरान किसी भी ग्राहक को मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने यह भी आदेश दिए हैं कि वसूली प्रक्रिया के दौरान ग्राहक की मानसिक स्थिति का विशेष ध्यान रखा जाए।
गंज थाना प्रभारी, लखन पटेल ने कहा कि हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। सभी पहलुओं की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raipur / CG News: ई-रिक्शा की किस्त के लिए रिकवरी एजेंट ने बनाया दबाव, युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.