CG News: परीक्षा है या तमाशा! परीक्षा सेंटरों में कहीं ताला लगा मिला, कहीं आधे घंटे देरी से दिया प्रश्नपत्र, देखें video..
CG News: रायपुर शहर में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं साल भर कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी और अव्यवस्था के चलते उनकी मेहनत में पानी फिर गया। इसके चलते कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से चूक गए।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं साल भर कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी और अव्यवस्था के चलते उनकी मेहनत में पानी फिर गया। रविवार को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। इसमें कई तरह की गड़बड़ियां और अव्यवस्था हुई। इसके चलते कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से चूक गए।
CG News: परीक्षार्थियों को आधे घंटे देरी से दिए गए प्रश्नपत्र
CG News: कई परीक्षार्थियों को कबीर नगर इलाके के हीरापुर हायर सेकंडरी स्कूल में सेंटर दिया गया था। परीक्षार्थी समय पर पहुंचे, तो स्कूल में ताला लगा था। इसी तरह सप्रे शाला सेंटर में कुछ परीक्षार्थियों को आधे घंटे देरी से प्रश्नपत्र दिए गए। इसी तरह सेंट पाल चर्च इंग्लिश स्कूल ने परीक्षा सेंटर बना लिया, जबकि व्यापमं की ओर से दूसरे स्कूल को सेंटर बनाया गया था। इतनी अव्यवस्था के बाद भी व्यापमं ने परीक्षा के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए अपने कर्मचारियों-अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए पत्र जारी कर दिया। व्यापमं के मुताबिक परीक्षा में 55.98 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
दूसरे जिले का कोड नंबर है
रायपुर जिले में परीक्षा केंद्रों का कोड नंबर 250 से शुरू हुआ है, हीरापुर वाले href="https://www.patrika.com/raipur-news/mbbs-studies-in-hindi-big-announcement-by-cm-now-mbbs-will-18988810" target="_blank" rel="noopener"> विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र का कोड नंबर 340 से शुरू हुआ है। यह कोड कोंडागांव का है। इसमें व्यापमं की ओर से सेंटर तय करने में गड़बड़ी हुई होगी।
मनमर्जी से बना लिया सेंटर
सेंट पाल उच्चतर माध्यमिक शाला को परीक्षा सेंटर बनाया गया था। लेकिन डाक सेंट पाल चर्च इंग्लिश स्कूल में चल गया। इसकी जानकारी उच्चतर माध्यमिक शाला प्रबंधन को नहीं दी गई। सेंट पाल चर्च इंग्लिश स्कूल वालों ने अपनी तैयारी करके परीक्षा का आयोजन करवा लिया। इसकी शिकायत सेंट पाल उच्चतर माध्यमिक शाला प्रबंधन ने कलेक्टर से की है।
लिफाफे में पेपर कम, आधा घंटा बर्बाद हुआ
सप्रे शाला में भी परीक्षा सेंटर बनाया गया था। यहां परीक्षा शुरु होते ही प्रश्नपत्र बांटे गए। रूम नंबर 5 में 30 परीक्षार्थियों को बैठाया गया था। यहां भेजे गए लिफाफे में प्रश्नपत्र कम निकले। दो छात्राओं के लिए प्रश्नपत्र कम पड़ गए। उनके लिए अलग से प्रश्नपत्र मंगाए गए। इससे करीब आधा घंटा समय बर्बाद हुआ। इसके लिए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिया गया।
Hindi News / Raipur / CG News: परीक्षा है या तमाशा! परीक्षा सेंटरों में कहीं ताला लगा मिला, कहीं आधे घंटे देरी से दिया प्रश्नपत्र, देखें video..