CG News: राजधानी में यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में इनडोर स्टेडियम में हुआ। इस दौरान सीएम ने कहा, इसमें किसी भी तरह की कोताही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम आवास योजना में एक रुपए की भी गड़बड़ी की शिकायत मिली, तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री आवास योजना 2022: अब आचार संहिता खत्म होने के बाद ही मिलेगा पजेशन
CG News: करोड़ों नागरिकों के पास स्वयं का मकान नहीं
सीएम ने कहा, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। एक ओर प्रधानमंत्री का जन्मदिन और दूसरी ओर प्रदेश के लाखों लोगों के आवास का सपने साकार हो रहा हैं। इसके लिए हम प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी की सबसे बुनियादी आवश्यकताएं हैं, लेकिन आज़ादी के कई दशक बाद भी देश के करोड़ों नागरिकों के पास स्वयं का मकान नहीं हैं। आवासहीन परिवारों के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास छत्तीसगढ़ को मिला है। यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी संबोधित किया।
पूजा-सामग्री देकर सौंपा मकान : इस मौक पर सीएम ने 23 हजार से अधिक शहरी परिवारों को उनके निर्मित आवासों की चाबी सौंपी। इसके साथ ही आवास का पूर्णता प्रमाण पत्र, द्वार तोरण, पूजा सामग्री भी दी गई। इसके अलावा सीएम ने पीएम आवास योजना पर आधारित तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन और गृह पोर्टल का भी शुभारंभ किया।