डीन को पत्र भी दिया है, जिसमें एचओडी के खिलाफ जमकर शिकायत की गई है। महिला कर्मचारी महिला आयोग भी जाने वाली थी, लेकिन स्टाफ की समझाईश के बाद केवल डीन से शिकायत की है।घटना पिछले शनिवार का है। दरअसल महिला कर्मचारी की नियुक्ति दूसरे विभाग में हुई थी, लेकिन दूसरे एचओडी ने अपने यहां काम करवाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें
CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…
CG News: डीन से शिकायत
CG News: बाद में एक आदेश निकालकर महिला को दोनों विभाग में काम करने को कहा गया। लेकिन काम का दबाव इतना था कि वह केवल एक विभाग में समय दे रही थी। वहीं एचओडी भी बदतमीजी करते हुए महिला के मान का भी याल नहीं रखा। महिला डीन के सामने रोते हुए एचओडी की जमकर शिकायत की और शिकायती पत्र भी दिया। महिला की शिकायत के बाद डीन ने एचओडी को बंद लिफाफे में नोटिस भी जारी कर दिया है। यही नहीं उन्हें कार्यालय तलब कर समझाईश भी दी। बताया जाता है कि बार-बार एक ही एचओडी के खिलाफ शिकायत से वे भी नाराज है। रेसीडेंट डॉक्टर से लेकर टेक्नीशियन यहां तक कि क्लर्कियल स्टाफ से भी तू-तड़ाक से बात करना एचओडी की आदत में शुमार है।
डीन से बार-बार शिकायत होने के बावजूद वे अपने तेवर में नरमी नहीं ला रहे हैं। कॉलेज व अस्पताल में इसकी जमकर चर्चा है कि वे अपने से नीचे डॉक्टर व स्टाफ को कुछ समझते ही नहीं