यह भी पढ़ें
CG Durga Utsav: दुर्गा समितियों को लेना होगा अस्थायी बिजली कनेक्शन, आदेश के उल्लंघन पर होगी FIR
CG News: 8 वर्षों से भक्तों को करा रही दर्शन
CG News: यात्रा की पहली बस प्रतिदिन सुबह 9 बजे डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी और दर्शन के बाद रात 8 बजे रायपुर लौट आएगी। यह यात्रा 3 से 7 अक्टूबर तक चलेगी, जिससे औसतन 480 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। समिति द्वारा भोजन और स्वल्पाहार की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। यात्रा के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है, जो इंदिरा चौक, श्याम नगर स्थित समिति के कार्यालय से 28 सितंबर से 30 सितंबर तक सुबह 10 बजे से 2 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक किया जाएगा। टिकट आरक्षण ’’पहले आओ, पहले पाओ’’ के सिद्धांत पर दिया जाएगा। विशेष रूप से 6 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारियों को ही आरक्षण टिकट प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम प्रमुख पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने आशा व्यक्त की है कि मां बम्लेश्वरी के आशीर्वाद से यह प्रयास मानवता की सेवा में सफल सिद्ध होगा।