रायपुर

CG News: 147 करोड़ में बनेगी फिल्म सिटी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, जानें क्या होगा खास?

CG News: रायपुर में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को केंद्र सरकार से एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण होगा।

रायपुरNov 29, 2024 / 11:35 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को केंद्र सरकार से एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत राज्य की दो महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिए 147.66 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: केंद्र सरकार से मिली बड़ी सौगात

CG News: इसके अंतर्गत 95.79 करोड़ रुपए की लागत से माना तूता रायपुर में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण तथा 51.87 करोड़ रुपए की लागत से माना तूता रायपुर में जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शामिल है।
छत्तीसगढ़ में इन परियोजनाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन ढांचे को मजबूत करने और स्थानीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी। ये योजनाएं रोजगार सृजन, विकास और छत्तीसगढ़ को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।

300 करोड़ रुपए का दिया था प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की पर्यटन गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट योजना के तहत राजधानी रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसॉर्ट और नेचर सिटी के लिए लगभग 300 करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए थे। जिसके परिप्रेक्ष में फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 147.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

देर आयद-दुरूस्त आयद

फिल्म सिटी बनाने के लिए जो प्रस्ताव पास किया गया है वो स्वागत योग्य है। इससे हमें फिल्म मेकिंग में बहुत मदद मिलेगी। आज भी हमें फिल्मों में बड़ा घर, थाना, अस्पताल, बड़ा ऑफिस जैसी इमारतें दिखाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती हैं। फिल्म सिटी बनने से ऐसी बहुत सी परेशानियों से हमें छुटकारा मिलेगा।
छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुमोद राजवैद्य‌ ने कहा की फिल्म सिटी बनने से बाहर से भी जो भी फिल्मकार छत्तीसगढ़ फिल्म बनाने आते हैं उन्हें प्राकृतिक स्थलों के साथ-साथ सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी और स्थानीय कलाकारों, टेक्नीशियंस को रोजगार मिलेगा। ये कार्य बहुत दिनों से लंबित था परंतु देर आयद दुरुस्त आयद।

बहुत अच्छी पहल

लंबे समय से फिल्म सिटी की मांग की जा रही थी। केंद्र सरकार ने माना के तूता चित्रोत्पला में फिल्म सिटी के लिए लगभग ९६ करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी पहल है। निश्चित ही इसका लाभ हमारे सिनेमा को मिलेगा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बना चुका है। अगर यहां के फिल्मकारों के लिए सुविधाएं दी जाएं तो वे अपना बेहतर आउटपुट दे पाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG News: 147 करोड़ में बनेगी फिल्म सिटी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, जानें क्या होगा खास?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.