
CG News: विधानसभा चुनाव के बाद खर्च की जानकारी नहीं देने वाले उम्मीदवारों पर भारत निर्वाचन आयोग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। चुनावी खर्च की जानकारी नहीं देने पर भारत निर्वाचन आयोग ने चार निर्दलीय उम्मीदवारों पर तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।
इसमें रायगढ़, राजनांदगांव, रायपुर दक्षिण और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से नाजिया अंजुम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। उन्होंने चुनाव में खर्च की गई राशि आयोग को नहीं दी।
इसी प्रकार राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से राकेश यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गुरुवारी जीतन परवीन और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सुनील खेस्स ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव पूरा होने के बाद इन्होंने नियमानुसार खर्च की जानकारी नहीं दी।
यह भी पढ़ें:
CG News: आयोग के नियम के मुताबिक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव की तरीख से 30 दिन के भीतर निर्वाचन व्यय लेखा की सही प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी होती है। बता दें कि आयोग ने चुनावी खर्च के लिए अलग-अलग मदवार राशि भी तय कर रखी है।
इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अलग से बैंक खाता भी खुलवाना होता है। चुनाव का पूरा खर्च इसी बैंक खाते के जरिए होता है।
Updated on:
01 Apr 2025 09:37 am
Published on:
01 Apr 2025 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
