रायपुर

CG News: जब तक 30 एकड़ जमीन नहीं मिलती, निगम को नहीं करने देंगे निर्माण… मठ ने लगाई रोक

CG News: रायपुर जिले के भाठागांव नए बस स्टैंड की दो एकड़ जमीन पर किसी तरह का निर्माण नहीं करने पर दूधाधारी मठ ने सख्ती से रोक लगा दी है।

रायपुरOct 17, 2024 / 01:15 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के भाठागांव नए बस स्टैंड की दो एकड़ जमीन पर किसी तरह का निर्माण नहीं करने पर दूधाधारी मठ ने सख्ती से रोक लगा दी है। इस जगह पर नगर निगम पेट्रोल पंप खोलवाने की तैयारी में था, ऐसे में यह प्लान अधर में अटक गया है।
CG News: निगम के अधिकारी मठ में जाकर मान मनौवल करने की भी काफी कोशिशें की परंतु मठ के महंत नहीं मानें। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि जब तक शासन-प्रशासन मठ के नाम 30 एकड़ जमीन आवंटित नहीं कर देता, तब तक निर्माण नहीं करने देंगे।
यह भी पढ़ें

CG Bus News: बस संचालकों की अब नहीं चलेगी मनमानी, अपर परिवहन आयुक्त ने सभी RTO और ARTO को दिए ये अहम निर्देश

CG News: खोलना था पेट्रोल पंप

ऐसे में नए बस स्टैंड में इंडियन ऑयल कंपनी के साथ पेट्रोल पंप खोलने का प्लान नगर निगम का रुक गया है। दरअसल, दूधाधारी मठ ने नया बस स्टैंड बनाने के लिए 30 एकड़ जमीन दिया था। इसमें से करीब ढाई एकड़ क्षेत्र अभी खाली है, उसी जगह पर नगर निगम पेट्रोल पंप निर्माण कराने का प्लान किया था।
परंतु अब जगह को मठ ट्रस्ट कमेटी ने अपने कब्जे में लेते हुए निर्माण पर रोक लगाई है। चूंकि पूरी 30 एक एकड़ जमीन निगम के नाम हस्तांतरित हो चुकी है, इसी तर्क के आधार पर उस जगह पर निगम अफसरों ने किया था। निगम के अफसरों ने इस मामले को लेकर अब शासन से पत्रचार करके मठ के निर्णय से अवगत करा रहे हैं।

जताई नाराजगी

पूरा मामला 8 साल पुराना है। दूधाधारी मठ ने जमीन के बदले जमीन की शर्त पर नए बस स्टैंड के लिए 30 एकड़ जमीन दी थी, परंतु आज तक मठ को शासन-प्रशासन ने जमीन नहीं दिया। ऐसे में निगम नए बस स्टैंड में निर्माण करने पहुंचा तो मठ के महंत रामसुंदर दास ने नाराजगी व्यक्त की और साफ कह दिया कि अब जितनी जगह नए बस स्टैंड में खाली है, उस पर निर्माण नहीं करने देंगे, जब तक कि मामले का निराकरण नहीं हो जाता है। ऐसे में निगम का बस्ता ही बंद हो गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG News: जब तक 30 एकड़ जमीन नहीं मिलती, निगम को नहीं करने देंगे निर्माण… मठ ने लगाई रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.