रायपुर

CG News: मुनाफा कमाने की होड़! अब राजधानी के रेस्टोरेंट-ढाबों में भी बिकेगी शराब, अधिसूचना जारी..

CG News: प्रदेश भर में शराब से मुनाफा कमाने की होड़ मच गई है। यही वजह है कि अब रेस्टोरेंट और ढाबों में भी शराब बिकेगी। लोग यहां बैठकर शराब पी सकेंगे।

रायपुरNov 19, 2024 / 11:37 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी सहित प्रदेश भर में शराब से मुनाफा कमाने की होड़ मच गई है। यही वजह है कि अब रेस्टोरेंट और ढाबों में भी शराब बिकेगी। लोग यहां बैठकर शराब पी सकेंगे। इसके लिए आबकारी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब पिलाने के लिए स्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
CG News: लाइसेंस लेकर कोई भी अपने रेस्टोरेंट और ढाबों में अंग्रेजी शराब और बियर बेच सकता है। ग्राहकों को वहीं बैठकर शराब पीना होगा। विभाग ने इसके लाइसेंस में बार के लाइसेंस से करीब 5 लाख रुपए की बढा़ेतरी की है। बताया जाता है कि रेस्टोरेंट में शराब पूरी कवायद शराब की खपत बढ़ाना और मुनाफा कमाना है।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

माहौल भी होगा खराब

रेस्टोरेंट और ढाबों में कई लोग अपने परिवार के साथ खाना खाने जाते हैं। अब ऐसे स्थानों पर शराब पीने की व्यवस्था रहेगी, तो नशे में लड़ाई-झगड़ा और महिलाओं से बदसलूकी जैसी घटनाएं होने की आशंका रहेगी। दूसरी ओर कानून व्यवस्था के हिसाब से भी कई परेशानियां आएंगी। दूसरी ओर कई रेस्टोरेंट रहवासी इलाकों में संचालित हैं। वे भी लाइसेंस लेंगे। इससे आसपास का माहौल भी खराब होगा।

खपत होगी कम

शहर में 50 से ज्यादा बार संचालित हो रहे हैं। इन्हें शराब के मासिक खपत का टारगेट दिया जाता है। अब रेस्टोरेंटों में शराब बिकने लगेगी, तो बारों में खपत कम होगा। इससे उनके सामने मासिक और सालाना टारगेट पूरा करने में समस्या आएगी।

200 से ज्यादा रेस्टोरेंट-ढाबा

शहर में 200 से ज्यादा रेस्टोरेंट और ढाबा संचालित हो रहे हैं। अधिकांश में चोरी छिपे शराब पिलाई जा रही है। कई लोग एक दिन शराब पिलाने के नाम पर लाइसेंस लेते हैं, लेकिन पूरे सप्ताह दो नंबर से शराब परोसते हैं। ऐसे लोग अब लाइसेंस लेकर शराब पिलाएंगे।

दोपहर 12 से रात 12 तक की अनुमति

रेस्टोरेंटों में शराब पिलाने का लाइसेंस लेने वालों को दोपहर 12 से रात 12 बजे तक शराब परोसने की छूट रहेगी। साथ ही उन्हें शराब दुकानों से ही शराब खरीदना होगा और रेस्टोरेंट के भीतर 20 फीसदी अधिक रेट पर शराब बेच सकेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG News: मुनाफा कमाने की होड़! अब राजधानी के रेस्टोरेंट-ढाबों में भी बिकेगी शराब, अधिसूचना जारी..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.