CG News: 15 नवम्बर से होगी धान की खरीदी की उम्मीद
CG News: दरअसल, प्रदेश के
किसान संगठनों की मांग है सरकार 1 नवम्बर से धान की खरीदी करें और किसानों को 3217 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करें। कैबिनेट में इन दोनों विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इधर, धान खरीदी की तिथि को लेकर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का कहना है, धान कटने के बाद उसमें नमी की मात्रा अधिक रहती है। 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने पर खरीदी केंद्रों में धान की आवक काफी धीमी रहती है, इसलिए खरीदी के लिए 15 नवंबर की तारीख ही उचित है। बता दें कि दीपावली त्योहार की वजह से धान खरीदी की तिथि आगे बढ़ाने की चर्चा है।
CG News: राज्योत्सव को लेकर भी होगी चर्चा
बताया जाता है कि कैबिनेट की बैठक में राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में राज्योत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा सकता है। बता दें कि इस बार दीपावली त्योहार की वजह से राज्योत्सव 4 से 6 नवम्बर तक मनाने का प्रस्ताव है।
कैबिनेट इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा सकती है। राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को है।
कर्मचारियों की भी टिकी निगाह
कैबिनेट की बैठक पर प्रदेशभर के कर्मचारियों की निगाह भी टिकी रही है। उनको उम्मीद है कि सरकार त्योहार से पहले डीए की बकाया राशि देने के लिए फैसला ले सकती है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में भी वृद्धि का इंतजार है।