CG News: जिम्मेदारों पर की जाएगी कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई
सभी जिलों में हर हाल में कानून का खौफ अपराधियों के मन में होना चाहिए। जो भी लोग कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर सख्ती से पेश आएं। जरूरत पड़े तो जिला बदर भी करें। बैठक में सीएम ने गृह विभाग के अफसरों से साफ शब्दों में कहा, जिलों में कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, एसीएस मनोज पिंगुआ, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित गृह विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक के पहले गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था, नक्सलवाद और एसआई भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के संबंध में चर्चा होगी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल होने पर कांग्रेस लगातार साय सरकार पर हमलावर है। पहले बलौदाबाजार फिर और अब सूरजपुर में हिंसा की बड़ी घटना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब लोहारीडीह घटना को लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री विजय शर्मा के क्षेत्र में कांग्रेस ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है। कांग्रेस 21 अक्टूबर को बड़ा प्रदर्शन करने वाली है।
छत्तीसगढ़ की फिजा खराब करने पर सख्ती से निपटें
मुख्यमंत्री साय ने अफसरों को साफ हिदायत दी है कि यदि पुलिस की वजह से कहीं से भी अपराध को बढ़ावा मिलने की खबर आती है, तो वहां के अधिकारियों पर सबसे पहले कार्रवाई होगी। इसलिए शांति के टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ की फिजा खराब करने वालों पर सख्ती से पेश आएं, भले की कितना भी रसूखदार व्यक्ति और अपराधी क्यों न हो।एसआई भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर भी हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार बैठक में एसआई भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित करने को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें कि रिजल्ट घोषित करने को लेकर एसआई परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा पिछले लंबे अरसे से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। दो-तीन बार गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले का भी घेराव कर चुके हैं।नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाएं
मुख्यमंत्री ने कहा, स्थानीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए और इन घटनाओं के संभावित परिणाम पर भी विचार किया जाना चाहिए। अपराधों को रोकने के लिए नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जाए। गांजा, अवैध शराब, ड्रग्स की तस्करी पर मुस्तैदी से एक्शन हो।आला अफसर अनिवार्य रूप से करें पेट्रोलिंग
सीएम ने कहा, पुलिस के आला अफसर भी अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग करें। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, दुकानों, होटलों आदि रात्रि के समय पर निर्धारित समय पर बंद होनी चाहिए। बीयर बार एवं होटल निर्धारित समय पर बंद हों। यह भी पढ़ें