scriptCG News: CM साय ने कहा… सड़क हादसा रोकने चालान नहीं, लोगों की जान बचाने पर करें फोकस | CG News: CM Sai said... focus on saving people's lives, | Patrika News
रायपुर

CG News: CM साय ने कहा… सड़क हादसा रोकने चालान नहीं, लोगों की जान बचाने पर करें फोकस

CG News: रायपुर में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सड़क हादसा रोकने में अपना ध्यान केंद्रित करें न कि चालानी कार्रवाई करने में।

रायपुरNov 30, 2024 / 10:22 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सड़क हादसा रोकने में अपना ध्यान केंद्रित करें न कि चालानी कार्रवाई करने में। विभाग द्वारा वाहन चालकों को जागरुक करने के साथ ही दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट और कार चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाएं।
CG News: यह नसीहत मुयमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दी। समीक्षा बैठक मुयमंत्री निवास कार्यालय में हुई। मुयमंत्री ने अधिकारियों से कहा, सड़क हादसा रोकने चालान पर नहीं लोगों की जान बचाने पर फोकस करें। वाहनों चालकों से ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराएं। बैठक के दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा परिदृश्य, सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के उपायों की विस्तार से समीक्षा की।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: हादसे रोकने ब्लैक स्पॉट शीघ्र सुधारें

मुयमंत्री ने सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट को जल्दी ही सुधारने, जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित रुपए से बैठक करने, हादसों में घायलों के उपचार के लिए निर्माणाधीन ट्रामा स्टेब्लाइजेशन यूनिट्स का काम जल्दी ही पूरा करने के भी निर्देश दिए।
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 7826 वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 11 लाख 57000 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। इसमें परिवहन विभाग द्वारा 6 लाख 70 हजार से अधिक तथा पुलिस विभाग द्वारा 4 लाख 87 हजार से अधिक कार्रवाई शामिल हैं।

7826 लाइसेंस निलंबित

सीएम ने 8 ब्लैक स्पॉट में बनाए जा रहे ट्रामा सेंटर के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि सिमगा और अभनपुर का ट्रामा सेंटर का निर्माण पूरा हो चुका है। राजनांदगांव, धरसींवा, पाली, सुकमा, बेमेतरा और पत्थलगांव में ट्रामा स्टेब्लाइजेशन यूनिट निर्माण कार्य चल रहा है।
जल्दी ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। सड़क हादसा रोकने के लिए 14261 वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस, 72 हजार से अधिक वाहनों में स्पीड गवर्नर तथा 2200 बसों में पेनिक बटन लगाए गए हैं। बैठक में ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर सुधारने, सड़को के किनारे ट्रैफिक संकेतक, होर्डिंग्स हटाने, फुटपाथ, पार्किंग, सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।

स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हैं ट्रैफिक नियम

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद की पाठ्यपुस्तकों में ट्रैफिक नियमों से संबंधित पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। बैठक में बताया गया कि ट्रैफिक व्यवस्था का इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस रायपुर, बिलासपुर और नवा रायपुर में किया जा रहा है।
भिलाई और दुर्ग में यह व्यवस्था आंशिक रूप से संचालित है। सितंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक 101 ब्लैक स्पॉट और 748 जंक्शन के सुधारा गया है। इस दौरान सीएम को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने पर सड़क हादसों में मृत्यु की संभावना 40 फीसदी तक कम हो सकती है।

Hindi News / Raipur / CG News: CM साय ने कहा… सड़क हादसा रोकने चालान नहीं, लोगों की जान बचाने पर करें फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो