scriptCG News: मुख्यमंत्री साय का फैसला-जशपुर की दोनों स्वर्ण खदानों की नीलामी रद्द,पढ़िए पूरी खबर.. | CG News: Chief Minister Sai's decision - Auction of | Patrika News
रायपुर

CG News: मुख्यमंत्री साय का फैसला-जशपुर की दोनों स्वर्ण खदानों की नीलामी रद्द,पढ़िए पूरी खबर..

CG News: जशपुरनगर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के फरसाबहार ब्लॉक की दोनों स्वर्ण खदानों के उत्खनन की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। जिले के मेंडरबहार-भगोरा और बनगांव नॉर्थ गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी को रद्द कर दिया गया है।

रायपुरSep 11, 2024 / 09:58 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के फरसाबहार ब्लॉक की दोनों स्वर्ण खदानों के उत्खनन की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। बीते कुछ दिनों से जिले के फरसाबहार ब्लॉक में स्वर्ण उत्खनन की खबरों को लेकर इस क्षेत्र की राजनीति गर्माई हुई थी और क्षेत्र के ग्रामीणों में इससे नाराज थे। यहां तक की कोलकाता यूनिवर्सिटी से यहां सर्वे करने आए भूगर्म वैज्ञानिकों को ग्रामीणों ने सर्वे करते देखा तो इतने नाराज हुए कि, उन्हें पकडक़र फरसाबहार थाने ले गए। बाद में फरसाबहार एसडीएम आरएस लाल ने थाने इन वैज्ञानिकों को छुड़ाया था।
यह भी पढ़ें

CG News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में हल्बा समाज हुआ एकजुट, विधायक को सौंपा ज्ञापन

gold mining

CG News: समिति की अनुशंसा के बाद फैसला

इस संबंध में संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मेंडरबहार-भगोरा और बनगांव नॉर्थ गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी को रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय 30 जुलाई 2024 को जारी की गई एनआईटी, नोटिस इनवाइटिंग टेंडर, पर पुनर्विचार के बाद लिया गया है। नीलामी समिति, जो संचालक की अध्यक्षता में गठित की गई थी, ने गहन विचार-विमर्श के बाद यह अनुशंसा के बाद इन दोनों गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी को रोक दिया जाए। समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह लिया बड़ा निर्णय लिया है।

Hindi News / Raipur / CG News: मुख्यमंत्री साय का फैसला-जशपुर की दोनों स्वर्ण खदानों की नीलामी रद्द,पढ़िए पूरी खबर..

ट्रेंडिंग वीडियो