scriptCG News: जरा सी बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, नालियों की गंदगी सड़कों पर, परेशान हुए लोग | CG News: A little rain exposed the Municipal | Patrika News
रायपुर

CG News: जरा सी बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, नालियों की गंदगी सड़कों पर, परेशान हुए लोग

CG News: रायपुर शहर में मंगलवार दोपहर में हुई बारिश ने जहां नगर निगम की सफाई की पोल खोलकर रख दी।निगम के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार नालियों की सफाई ही नहीं करा रहे हैं।

रायपुरOct 09, 2024 / 10:39 am

Shradha Jaiswal

barish
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में मंगलवार दोपहर में हुई बारिश ने जहां नगर निगम की सफाई की पोल खोलकर रख दी।निगम के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार नालियों की सफाई ही नहीं करा रहे हैं। जैसे ही बारिश हुई तो कुछ कचरा तो बह गया, लेकिन अधिकांश जगह गंदगी जमा होने की वजह से सडक़ पर घुटने तक पानी भरा और मलबा फैल गया। जबकि, नाले-नालियां, गली-मोहल्लों की सफाई के लिए करीब 4 करोड़ का ठेका निगम ने दे रखा है।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

CG News: खमतराई जलाराम मंदिर के पास सडक़ों पर पानी भर गया। लोगों का कहना था कि कचरे के कारण पानी निकासी ही ठप हो गई। ऐसी स्थिति में शहीद नगर से लेकर सम्राट होटल और धर्म किराना भंडार के पास थोड़ी सी बारिश होने पर ही व्यवसाय ठप हो जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि कई बार निगम के जोन 01 में इस समस्या से अवगत गया और वार्ड पार्षद गोदावरी गज्जू साहू से भी नाली निकासी के लिए कई बार रहवासियों ने शिकायत की।

CG News: प्लेटफार्म एक के शेड से धारा फूटी

ए-ग्रेड के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लगे शेड से पानी का रेला चला। इस दौरान यात्री इधर-उधर भागते हुए नजर आए। स्टेशन का ऐसा नजारा प्लेटफार्म एक से होकर जो नई रैम्प ब्रिज बनाई गई है, उसी के करीब टीन शेड के बीचोंबीच जलधारा फूट पड़ी। रायपुर रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि स्टेशन के ऊपर रिटायङ्क्षरग रूम है, वहां लोग रुकते हैं, वे पानी की बोतल और पॉलीथिन जैसी चीजें

Hindi News / Raipur / CG News: जरा सी बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, नालियों की गंदगी सड़कों पर, परेशान हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो