CG News: खमतराई जलाराम मंदिर के पास सडक़ों पर पानी भर गया। लोगों का कहना था कि कचरे के कारण पानी निकासी ही ठप हो गई। ऐसी स्थिति में शहीद नगर से लेकर सम्राट होटल और धर्म किराना भंडार के पास थोड़ी सी बारिश होने पर ही व्यवसाय ठप हो जाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि कई बार निगम के जोन 01 में इस समस्या से अवगत गया और वार्ड पार्षद गोदावरी गज्जू साहू से भी नाली निकासी के लिए कई बार रहवासियों ने शिकायत की।
CG News: प्लेटफार्म एक के शेड से धारा फूटी
ए-ग्रेड के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लगे शेड से पानी का रेला चला। इस दौरान यात्री इधर-उधर भागते हुए नजर आए। स्टेशन का ऐसा नजारा प्लेटफार्म एक से होकर जो नई रैम्प ब्रिज बनाई गई है, उसी के करीब टीन शेड के बीचोंबीच जलधारा फूट पड़ी।
रायपुर रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि स्टेशन के ऊपर रिटायङ्क्षरग रूम है, वहां लोग रुकते हैं, वे पानी की बोतल और पॉलीथिन जैसी चीजें