६ लाख ६९ हजार विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
प्रदेश में २ मार्च से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई थी। २ मार्च से १२वीं की और ३ मार्च से १०वीं की परीक्षा लेना माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने शुरू की थी। १०वीं के ३ लाख ९२ हजार परीक्षार्थी और १२वीं के २ लाख ७७ हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा के दौरान १ हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी है। प्रदेश में २० मार्च के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई और फिर परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब बोर्ड परीक्षार्थियों को प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर माशिमं के जिम्मेदार पास कर रहे हैं। माशिमं के अधिकारियांे की मानें तो १ हजार विद्यार्थियों को छोड़ दंे, तो इस बार माशिमं का परिणाम शत-प्रतिशत जाएगा।
प्रदेश में २ मार्च से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई थी। २ मार्च से १२वीं की और ३ मार्च से १०वीं की परीक्षा लेना माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने शुरू की थी। १०वीं के ३ लाख ९२ हजार परीक्षार्थी और १२वीं के २ लाख ७७ हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा के दौरान १ हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी है। प्रदेश में २० मार्च के बाद कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई और फिर परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब बोर्ड परीक्षार्थियों को प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर माशिमं के जिम्मेदार पास कर रहे हैं। माशिमं के अधिकारियांे की मानें तो १ हजार विद्यार्थियों को छोड़ दंे, तो इस बार माशिमं का परिणाम शत-प्रतिशत जाएगा।
बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। परिणाम जून के दूसरे हफ्ते में जारी होगा। इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश जारी किया हूं। – प्रो. विजय कुमार गोयल, सचिव
माध्यमिक शिक्षा मंडल
माध्यमिक शिक्षा मंडल