CG News: बिल जमा करने के बाद भी आज तक किराए का भुगतान नहीं
CG News: इसका भुगतान नहीं करने से बस मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार चुनावी कार्य में चालक-परिचालक सहित बसों को तैनात किए जाने से बैंकों से लिए गए लोन की किस्त का
भुगतान नहीं कर पाए हैं। बहुत से बस मालिकों के पास केवल 1-1 बसें होने के कारण उन्हें गंभीर आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि 2023-24 में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सैकड़ों वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। इसका उपयोग मतदान दल,
पुलिस और सुरक्षा बलों के आवागमन के लिए किया गया। चुनाव होने के बाद दस्तावेजी खानापूर्ति करने के बाद सभी वाहन को छोड़ दिया गया। लॉग बुक और किराए का बिल जमा करने के बाद भी आज तक किराए का भुगतान नहीं किया गया है।
विभागों के लगा रहे चक्कर
महासंघ के अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि उनके द्वारा चुनावी वाहनों की राशि का भुगतान किए जाने की जानकारी दी गई है। साथ ही बजट भी दिए जाना बताया गया है। लेकिन, संबंधित जिला कार्यालय द्वारा फंड नहीं होने की जानकारी देकर वापस लौटाया जा रहा है। इसके चलते बस मालिक असमंजस की स्थिति में फंस गए हैं।